रायबरेली-जबरन काटा पेड़ ,मना करने पर घर में घुसकर महिलाओं के साथ की बदसलूकी

रायबरेली-जबरन काटा पेड़ ,मना करने पर घर में घुसकर महिलाओं के साथ की बदसलूकी

-:विज्ञापन:-


रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली -गांव के कुछ लोगों ने मिलकर एक गरीब दिव्यांग का पुस्तैनी पेड़ जबरन काट डाला । उसने जब इसका विरोध किया तो उसके घर में घुसकर महिलाओं तक से बदसलूकी की गई । पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर दी है ।
      मामला कोतवाली क्षेत्र के गांव बरसवां मजरे कंदरावा का है । गांव के बजरंगी प्रसाद पैर से दिव्यांग है । उनका कहना है कि गांव के बाहर उनकी पुस्तैनी बाग है । गांव के कुछ लोगों ने मिलकर उनकी बाग का एक पेड़ काट डाला । उन्होंने जब इसका विरोध किया तो वह लोग उसे भद्दी भद्दी गाली देते हुए उनके घर में घुस गए और घर में महिलाओं के साथ गाली गलौच और अभद्रता की । सोमवार को कोतवाली पहुंचे दिव्यांग पीड़ित ने मामले की तहरीर दी है । कोतवाल अनिल कुमार सिंह का कहना है कि मामले में दोनो पक्षों को बुलाया गया है ।