रायबरेली- बिजली विभाग में भ्रष्टाचारी अधिकारी को बचाने में जुटे है उच्चधिकारी आखिर क्यों,,,,,?

रायबरेली- बिजली विभाग में  भ्रष्टाचारी अधिकारी को बचाने में जुटे है उच्चधिकारी आखिर क्यों,,,,,?
रायबरेली- बिजली विभाग में  भ्रष्टाचारी अधिकारी को बचाने में जुटे है उच्चधिकारी आखिर क्यों,,,,,?

-:विज्ञापन:-


रिपोर्ट-सागर तिवारी


ऊंचाहार-रायबरेली-माधवपुर मजरे शुकुरुल्लापुर गांव में हुए ग़रीबों के साथ अवैध वसूली के मामले में जिम्मेदार अधिकारी कोई रुचि नहीं रखते हैं। जबकि मामला गम्भीर है। जेई के कई अवैध वसूली के मामले प्रकाश में हैं। इसने ऊँचाहार उपखण्ड को अपने करीबी रामआसरे के साथ मिलकर लूट का अड्डा बना लिया है। इसलिए यह लम्बे समय से इसी उपखण्ड में तैनात है। विभाग के आला अधिकारी भी इसकी ऊंची पकड़ के आगे नतमस्तक हैं।


            जेई वर्मा (उपनाम) एक दशक से अधिक के समय से इसी ऊँचाहार में तैनात है। पहले ऊँचाहार टाऊन में तैनात रहा जहां पानी इसके उपभोगकताओं से लूट के चर्चे आम थे। अब इसकी तैनाती दूसरे क्षेत्र में है। जहां इसने लाईन शिफ्टिंग के नाम पर भी लाखों की लूट की है। इसके साथ ही इसके ऊपर ट्रांसफॉर्मर चोरी से बेचने का आरोप है। इसने ट्रांसफार्मर बदलकर उसे दीगर प्रान्त में फरोख्त कर दिया। जिसकी पूरी डिटेल हम आपको विधान केसरी के अगले अंक में बताएंगे। इसने 11kb लाईन शिफ्टिंग के नाम पर लाखों रूपए की लूट की है। 11 kb की कई लाईन ऐसी हैं जिसकी भूमि प्लाटिंग में यह जेई खुद शिराकतदार है। एनटीपीसी के निकट एक प्रॉपर्टी डीलर के साथ यह जेई खुद प्लाटिंग में शिराकद्दार है। इसी प्लॉटिंग से 11 kb की लाईन गुजरी थी जिसे हटवाने के लिए इसने लाखों रूपए वसूले हैं।  बिना मानक और औपचारिकता पूरी किए बहेरवा के प्राथमिक विद्यालय से लाईन निकलवा दी। जो भविष्य में नन्हे मुन्ने छात्रों के लिए संकट का सबब बन गया है। सिक्कों की खनक के आगे इसने छोटे छोटे छात्रों की जान जोखिम में डाल दी। इसके काले कारनामे यहीं नहीं रुकते अपितु इसने ऊँचाहार रेलवे क्रॉसिंग के निकट खोजनपुर ऊंचाहार सीमा से लगकर स्थित एक कब्रिस्तान के समीप इसने एक संपत्ति अर्जित की है जिसकी मालियात लाखों में है। इसी भूमि के निकट से विद्युत लाईन गुजरी थी जिस एक व्यवसाई से एक लाख से अधिक रूपए लेकर इस जेई ने बिना मानक और औपचारिकता के लाईन शिफ्ट करवा दी और एक ही पोल पर दो लाइनें जुड़वा दी। जो मानकों की धज्जियां उड़ा रहा है और किसी बड़े हादसे की दावत दे रहा है। भविष्य में किसी प्रकार की अप्रिय घटना घट सकती है। ऐसे में सवाल है की क्या यह जेई मौत का सौदा करके लाखों की रकम डकार रहा है? बताते हैं कि कई प्लॉटिंग में यह जेई बराबर का शिराकतदार है। इसने अपनी काली कमाई से अकूत सम्पत्ति अर्जित की है। जिसे इसने ज़मीनों और जेवरात में तब्दील कर ली। प्रतिदिन दिन का इसका महंगे गाड़ी का ईंधन खर्च करना, आलीशान महल, ऐशो आराम क्षेत्र में चर्चा का विषय है। इसने ग़रीबों और व्यवसाईयों को लूट कर भारी भरकम नामी और बेनामी सम्पत्ति अर्जित की है।