रायबरेली- PNB बैंक कर्मचारी लन्च के नाम पर फरमाते है आराम,,,

रायबरेली- PNB बैंक कर्मचारी लन्च के नाम पर फरमाते है आराम,,,

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी


आरबीआई के नियमो के अंतर्गत बैंक कर्मचारी करते है मनमानी


ऊंचाहार-रायबरेली-आरबीआई की गाइड लाइन के अनुसार बैंक के कार्यकाल का समय सुबह 10 :00 से शाम  04:00 बजे के समय प्रावधान रखा गया है। लेकिन आरबीआई की नियमो को ताक पर रख कर बैंक के कर्मचारी लन्च का बहाना कर घंटो आराम फरमाते है जिससे बैंक उपभोक्ताओं को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। 
दरअसल हम बात कर रहे है एनटीपीसी आवासीय परिसर स्थित पंजाब नेशनल बैंक की जहां बैंक के उपभक्ताओं का कहना है कि बैंक कर्मचारी बैंक को अपने नियम और कायदे पर चलाते है। उनका कहना है कि सुबह 10 :00 बजे बैंक तो खुल जाती है पर कार्यकाल का प्रारंभ ठीक 10:30 के बाद ही शुरू होता है जिसके बाद दोपहर भोजन करने का समय बताकर बैंक के सभी कर्मचारी दोपहर 02 :00 बजे से 02:45 के बीच भोजन करने के बहाने आराम फरमाते रहते है । जो कि आरबीआई की गाइड लाइन के विरुद्ध है। 

*क्या है आरबीआई की गाइड लाइन?*


आरबीआई के डिपार्टमेंट ऑफ बिजनेस रेगूलेशन ने बैंकों में कार्य अवधि के दौरान कोई लंच टाइम यानी लंच ब्रेक की व्यवस्था नहीं दी है। इस संबंध में आरबीआई ने बैंकों को एक जुलाई 2015 को एक सर्कुलर भी जारी किया था। सर्कुलर के पैरा संख्या 7.2, 7.3 और 7.4 में साफ लिखा है कि बैंक अपनी सुविधा के मुताबिक कार्य अवधि तय कर सकता है, लेकिन यदि वह अपने कार्यों के लिए बैंक बंद करता है तो इस बाबत उसे अपने उपभोक्ताओं को पूर्व सूचना अनिवार्य रूप से देनी होगी।