रायबरेली-नाबालिकों के हाथ में ई रिक्शा के हैंडिल, दे रहे हैं दुर्घटना को दावत

रायबरेली-नाबालिकों के हाथ में ई रिक्शा के हैंडिल, दे रहे हैं दुर्घटना को दावत

-:विज्ञापन:-



रिपोर्ट:- ऋषि मिश्रा
मो०न०:-9935593347


बछरावां रायबरेली। थाना क्षेत्र के कस्बा अंतर्गत शुक्रवार को एक तस्वीर बड़ी तेजी के साथ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हुई, जिसमें एक नाबालिक ई- रिक्शा का हैडिल पकड़े हुए दिखाई दे रहा है। तस्वीर के विषय में जब पड़ताल की गई तो पता चला कि यह तस्वीर कस्बे के शिवगढ़ रोड बाईपास पर स्थित उमेश मैरिज लॉन के पास की है। जहां पर एक ई रिक्शा चलता हुआ दिखाई दे रहा है। जिसे एक नाबालिक बच्चे के द्वारा चलाया जा रहा है और उक्त 6 से 7 फुट लंबे ई रिक्शा में 20 फुट लंबी सरिया का बंडल लदा हुआ दिखाई दे रहा हैं। जिसमें सरिया आगे व पीछे की तरफ निकली हुई है, जो किसी बड़ी दुर्घटना को दावत देती हुई नजर आ रही है। विदित हो की उक्त बाईपास लखनऊ प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग को बांदा बहराइच राजमार्ग से जोड़ता है। जिस पर हर पल वाहनों का आवागमन लगा रहता है और इस बाईपास पर इस तरह दुर्घटनाओं को दावत देने वाले मंजर किसी बड़ी अनहोनी की आशंका उत्पन्न कर रहे हैं। जिससे थाना क्षेत्र की यातायात पुलिस अनभिज्ञ बनी हुई है। और किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रही है।