रायबरेली-खतम हो गई क्षयरोग की दवाएं , टूट रहा क्रम

रायबरेली-खतम हो गई क्षयरोग की दवाएं , टूट रहा क्रम

-:विज्ञापन:-



  रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार - रायबरेली  - क्षय रोग के विरुद्ध सरकार की लड़ाई दवाओं के अभाव में हारी जा रही है । बराबर दवाएं न मिलने के कारण दवाओं का क्रम टूट रहा है । जिसके कारण मरीजों की हालत खराब हो रही है ।
        इस समय क्षय रोग की दवा का टोटा पड़ गया है । मरीजों को नियमित दवाएं नहीं मिल पा रही है। ऊंचाहार क्षेत्र में कुल 135 क्षय रोग पंजीकृत हैं । जिनका दवाओं का कोर्स पूरा किया जा रहा है । विगत करीब एक माह से क्षय रोग की दवाएं पर्याप्त नहीं मिल पा रही है । बताया जा रहा है कि जिला स्तर पर ही काफी कम दवाएं उपलब्ध है । जिसके कारण हर मरीज को न्यूनतम एक सप्ताह के लिए दी जाने वाली क्षय रोग की दवा इस समय दो तीन दिन के लिए दी जा रही है । यह दावा आशा बहु की निगरानी में मरीज को खानी होती है । यदि बीच में कोई अवकाश या रविवार का दिन पड़ गया और उस दिन दवा खतम हो गई तो दवाओं के कोर्स का क्रम टूट जाता है । परिणाम स्वरूप मरीज को पुनः शुरू से दवाओं का क्रम शुरू करना पड़ता है । हालात यह है कि सीएचसी स्तर से लाख कोशिश के बावजूद पर्याप्त दवाएं नहीं मिल पा रही है । जिसके कारण कई मरीजों की हालत काफी नाजुक होती जा रही है । क्षेत्र के गांव नजनपुर निवासी राम प्रसाद यादव क्षय रोगी है । दवा के अभाव में इनकी हालत कई दिनों से काफी खराब है । यही हालत इसी गांव के राम कुमार उर्फ ढनगू पाल की भी है । इनकी यह हालत है कि इनको अक्सीजन तक लेनी पड़ रही है । उधर जिम्मेदार इसमें बेपरवाह बने हुए है । जिससे सरकार का यह महत्वपूर्ण कार्यक्रम धराशाई हो रहा है।