रायबरेली-कांग्रेसियों ने निकाली भारत जोड़ो यात्रा

रायबरेली-कांग्रेसियों ने निकाली भारत जोड़ो यात्रा

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824


रायबरेली- जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा द्वितीय चरण की भारत जोड़ो यात्रा आज सांसद प्रतिनिधि के एल शर्मा ने मुराईबाग से रवाना किया,यात्रा ऊंचाहार विधानसभा में पूर्व विधानसभा प्रत्याशी अतुल सिंह के नेतृत्व में पूरे गुरुबक्श,खलीलपुर में जोरदार स्वागत के साथ शुरू हुई।इसके पश्चात ज्योतियामऊ,पूरे बला,कन्धरपुर, कुटिया,सुरसना,बनापार,कितुली, पड़रिया,इच्छा सिंह का पुरवा में जोरदार स्वागत होते हुए गौरा में रात्रि विश्राम हुआ।श्री शर्मा ने कहा कि देश कि जनता महंगाई से परेशान है,कांग्रेस पार्टी के साथ जनता तेजी से जुड़ रही है।ज़िलाध्यक्ष ने कहा कि भाजपा सरकार ने जनता को परेशान कर दिया है। पूर्व प्रत्याशी अतुल सिंह ने कहा कि यात्रा में हज़ारो की संख्या में लोग शामिल हो रहे हैँ ।कुटिया में वीरेंद्र यादव के नेतृत्व में युवा संवाद हुआ।यात्रा में प्रमुख रूप पूर्व ज़िलाध्यक्ष वीके शुक्ला,विजय शंकर अग्निहोत्री,सुधा द्विवेदी,सुरेन्द्र विक्रम सिंह,महेश शर्मा,संतोष त्रिवेदी,अनिरुद्ध दीक्षित,संतोष बाजपेई,अजीत सिंह,विनोद सिंह,दल बहादुर सिंह,रविन्द्र सिंह,विवेक सिंह,सुमित्रा रावत,दीपू सिंह,संजीव श्रीवास्तव,मोहम्मद सईद,वीरेंद्र साहू,विजय तिवारी,विनोद यादव आदि हज़ारो की संख्या में लोग शामिल हुए।