रायबरेली-ट्रक की टक्कर से बाइक सवार की मौत,एक घायल रेफर

रायबरेली-ट्रक की टक्कर से बाइक सवार की मौत,एक घायल रेफर

-:विज्ञापन:-



रिपोर्ट-सागर तिवारी 

 ऊंचाहार-रायबरेली: गोकना गंगा घाट पर अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहे साले की ट्रक की टक्कर से मौत हो गई, जबकि घायल हुए बहनोई को सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर किया गया है, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है।
        पूरे भुसई मजरे इटौरा बुजुर्ग गांव में छिंगोले की बृहस्पतिवार की रात मृत्यु हो गई थी। गाँव निवासी छेदीलाल रिश्ते में मृतक का साला था जो मतरमपुर निवासी अपने दूसरे बहनोई राकेश कुमार 45 के साथ बाइक से शुक्रवार की दोपहर अंतिम संस्कार में सम्मिलित होने गोकना घाट जा रहा था। तभी जमुनापुर चौराहे के पास तेज रफ्तार ट्रक ने अनियंत्रित होकर उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। घटना में बाइक सवार छेदीलाल 55 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई जबकि राकेश कुमार गम्भीर रूप से घायल हो गया, स्थानीय लोगों की मदद से उसे सीएचसी ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है और टक्कर मारने वाले ट्रक को भी पुलिस ने कब्जे में लिया है।
सीएचसी अधीक्षक डा. मनोज शुक्ल ने बताया कि घायल अवस्था में राकेश कुमार को सीएचसी लाया गया था जिसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है। 
कोतवाल आदर्श कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है,ट्रक को भी कब्जे में लिया गया है, प्रार्थना पत्र मिलने के बाद आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।