रायबरेली-गर्मी के कारण बढ़ी मांग के बीच 6 घंटे बंद रही एनटीपीसी में 500 मेगावाट की यूनिट,,,,

रायबरेली-गर्मी के कारण बढ़ी मांग के बीच 6 घंटे बंद रही  एनटीपीसी में  500 मेगावाट की यूनिट,,,,

-:विज्ञापन:-




     रिपोर्ट-सागर तिवारी 

ऊंचाहार - रायबरेली - गर्मी के कारण चारो ओर बिजली की मांग बढ़ी हुई है । ग्रामीण क्षेत्रों में पावर कार्पोरेशन ने बड़े पैमाने पर विद्युत कटौती शुरू कर दी है । ऐसे में एनटीपीसी ऊंचाहार की यूनिटें लगातार धोखा दे रही है । जिससे विद्युत समस्या बढ़ रही है । तकनीकी खामी के कारण हाल ही में एनटीपीसी की 210 मेगावाट की यूनिट बंद हुई थी । उसके बाद शनिवार की रात 500 मेगावाट क्षमता की सबसे बड़ी यूनिट तकनीकी खराबी के कारण बंद हो गई है । करीब 6 घंटे बाद इसे चालू किया गया है।
        एनटीपीसी की ऊंचाहार परियोजना में 500 मेगावाट की क्षमता वाली सबसे बड़ी यूनिट में शनिवार की रात खराबी आ गई । जिसके कारण रात लगभग दस बजे के बाद इसको बंद करना पड़ा है । जिसके कारण परियोजना का कुल उत्पादन 1550 मेगावाट से घटकर एक हजार मेगावाट से भी नीचे आ गया था । अभी हाल ही में एनटीपीसी में 210 मेगावाट क्षमता की यूनिट संख्या दो के ब्वायलर ट्यूब में गैस रिसाव हो गया था । जिसके कारण यह यूनिट तीन दिन तक बंद थी । दो दिन पहले ही इस यूनिट को चलाया गया है । इसके बाद सबसे बड़ी यूनिट ने धोखा दे दिया है । परियोजना सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 500 मेगावाट क्षमता की यूनिट संख्या 6 में शनिवार की रात अचानक खराबी आ गई । जिसके बाद यूनिट स्वतः ट्रिप हो गई है । यूनिट ट्रिप होने से परियोजना में हड़कंप मच गया । मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने यूनिट का निरीक्षण करके मरम्मत करने वाली टीमों को लगाया गया  । रात भर चले मरम्मत कार्य के बाद रविवार की प्रातः इसे पुनः चला दिया गया , किंतु यूनिट अभी तक अपने भार पर नहीं आई है । संभावना है कि रविवार देर शाम तक यह यूनिट अपने पूरे भार पर उत्पादन शुरू कर देगी।
    ज्ञात हो कि गर्मी के कारण बिजली की मांग बढ़ी हुई है । ऐसे में लगातार यूनिटों में खराबी आ जाने से स्थित काफी दयनीय हो गई है । ऊंचाहार परियोजना से उत्तर प्रदेश , राजस्थान , उत्तराखंड , हरियाणा , पंजाब , दिल्ली , जम्मू कश्मीर और अरुणाचल प्रदेश समय देश के कुल नौ राज्यों को विद्युत आपूर्ति होती है । यूनिट के बंद होने से इन राज्यों को की जाने वाली आपूर्ति में कटौती होना स्वाभाविक है ।