Raibareli-अपराधियों को छेड़ना दो दरोगा को पड़ा महंगा

Raibareli-अपराधियों को छेड़ना दो दरोगा को पड़ा महंगा

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी
मो-8742935637


ऊँचाहार-रायबरेली-कोतवाली क्षेत्र के हटवा गांव में रात के करीब 11 बजे के आसपास भारी संख्या में मोटरसाइकिल सवार युवकों द्वारा आंतक फैलाने की सूचना पर पकड़ने गए दरोगा को ही पुलिस कप्तान ने लाइन हाजिर कर दिया। कप्तान की इस कार्यवाही से जहाँ पुलिस कर्मियों में दहशत है वही अपराधियों के हौसले बुलन्द हैं।
 जानकारी के मुताबिक बीती रात हटवा गांव से होकर 60-65 युवकों का एक काफिला निकला जिनके हाथों में लाठी डंडे कुल्हाड़ी बलंम भाला थे। यह देखकर ग्रामीणों में दहशत फैल गई। किसी अनहोनी की आशंका से उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी जिस पर हल्का इंचार्ज अजीत सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंचे तो वहां दो युवक मौके पर मिले बाकी फरार हो गए। उनसे पूछताछ की गई तो उसने क्षेत्र के हाईवे स्थित बटी रेस्टोरेंट एक कर्मचारी  के इसारे पर आना बताया। यह जानकारी होते ही पुलिस बल रेस्टोरेंट्स पहुंचा तो रेस्टोरेंट्स के कर्मचारियों ने पुलिस से भी बदसलूकी की जिस पर एक युवक को पुलिस थाने ले गई। बस फिर क्या था यह करना ही इन पुलिसकर्मियों को महंगा पड़ गया बताते हैं कि प्रदेश सरकार के एक मंत्री के फोन पर पुलिस कप्तान ने ऊंचाहार के उन दो दरोगाओं को तुरंत लाइन हाजिर कर दिया ।जिन्होंने अपराधियों को पकड़ने की कोशिश की। क्षेत्र में लगातार हो रही घटनाओं से जहां क्षेत्र का अमन चैन बिगड़ता जा रहा है वहीं पुलिस द्वारा अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करने पर उन्हें प्रताड़ित करने से जहां पुलिस का मनोबल और गिर गया है ।वही क्षेत्र में आम आदमियों में दहशत का माहौल है।