Raebareli:डॉ ओमिका की देख रेल में संचालित होगा कैंसर हॉस्पिटल।

Raebareli:डॉ ओमिका की देख रेल में संचालित होगा कैंसर हॉस्पिटल।

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट:शिवम् त्रिवेदी 
मो:8423408484


सिमहैंस हॉस्पिटल रायबरेली में आज दिनांक 26 अक्टूबर 2023 दिन बृहस्पतिवार को दोपहर 2:00 बजे जिलाधिकारी महोदय श्रीमती हर्षिता माथुर मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती पूजा यादव पुलिस अधीक्षक श्री आलोक प्रियदर्शी के हाथों फीता काटकर शंकुस कैंसर हॉस्पिटल का उद्घघाटन किया गया शंकुस कैंसर हॉस्पिटल एक ग्रुप है जिसका यह 13वां अस्पताल भारत मे है उत्तर प्रदेश में यह उनका दूसरा अस्पताल है इस कैंसर अस्पताल में रोजाना कैंसर पेशेंट की फ्री ओपीडी की जाएगी एवं कीमोथेरेपी एवं सर्जरी की भी सुविधा उपलब्ध है इस अस्पताल में आयुष्मान कार्ड धारकों एवं मुख्यमंत्री योजना प्रधानमंत्री योजना के अंतर्गत जो भी मरीज की सर्जरी कीमोथेरेपी होनी है वह निशुल्क की जाएगी सिमहैंस हॉस्पिटल रायबरेली का यह ऐतिहासिक कदम है कि हम रायबरेली जिले में कैंसर का पहला अस्पताल लाने में कामयाब रहे सिमहैस हॉस्पिटल के निदेशक डॉ मनीष चौहान निदेशिका डॉक्टर ओमिका ने अपने विजन  की ओर एक नया कदम रखा सिमहैंस हॉस्पिटल में अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त इंटेंसिव केयर यूनिट का भी उद्घाटन किया गया। मुख्य अतिथि जिलाधिकारी महोदय श्रीमती हर्षिता माथुर ने सीमेंस हॉस्पिटल के द्वारा उठाए गए इस कदम की सराहना की और आयुष्मान के तहत मरीजों के कैंसर के निशुल्क इलाज के लिए उन्हें बधाइयां दी उन्होंने हर संभव मदद करने का विश्वास भी दिलाया इस अवसर पर आलोक प्रियदर्शी पुलिस अधीक्षक रायबरेली एवं मुख्य विकास अधिकारी पूजा यादव जी ने भी निशुल्क कैंसर ओपीडी एवं आसमान के तहत निशुल्क कैंसर पेशेंट का इलाज की सुविधाओं के लिए अंकुश ग्रुप की सीईओ ग्रीष्म चौधरी हितेंद्र राज जी डॉ जिगिस कसाई एवं हेडिंग नेक्स्ट सर्जन डॉक्टर समीक्षा मिश्रा को बधाई दी अंकुश ग्रुप की मार्केटिंग टीम की तरफ से श्री गौतम परमार एवं जितेंद्र रावल ने इस कार्यक्रम के आयोजन में अपना भरपूर सहयोग प्रदान किया अंकुश कैंसर हॉस्पिटल के उद्घाटन एवं सिमेंस हॉस्पिटल के इंटेंसिव केयर यूनिट के उद्घाटन के अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष श्री शत्रुघ्न सोनकर जी डॉक्टर अल्ताफ हुसैन डॉक्टर गीता शर्मा डॉक्टर डॉ मौर्य के साथ समाज के अन्य सम्मानित नागरिकों ने आकर अस्पताल का भ्रमण किया एवं उसकी योजनाओं और उसके कार्यों को देखा परखा।