रायबरेली-पट्टी रहस कैथवल के निकट बाईपास निर्माण में रास्ता बंद होने से ग्रामीणों ने किया धरना,,,,?

रायबरेली-पट्टी रहस कैथवल के निकट बाईपास निर्माण में रास्ता बंद होने से ग्रामीणों ने किया धरना,,,,?
रायबरेली-पट्टी रहस कैथवल के निकट बाईपास निर्माण में रास्ता बंद होने से ग्रामीणों ने किया धरना,,,,?
रायबरेली-पट्टी रहस कैथवल के निकट बाईपास निर्माण में रास्ता बंद होने से ग्रामीणों ने किया धरना,,,,?

-:विज्ञापन:-



रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली-तहसील क्षेत्र के पट्टी रहस कैथवल के निकट बाईपास निर्माण में कई गावों को जोड़ने वाले मुख्य मार्ग को भविष्य में बंद किए जाने की बात के विरोध में उग्र हुए ग्रामीणों का मौके पर धरना जारी है ,ग्रामीणों की मांग है कि जल्द से जल्द मार्ग को खोल दिया जाए ताकि उनका आवागमन बाधित न हो ।
तहसील क्षेत्र के एनएच24 पर मदारी गंज के निकट से पूरे चौहानन ,पट्टी रहस कैथवल,हरबंधन पुर बरसवा जैसे दर्जनों गांवों को जोड़ने वाले पक्की सड़क मार्ग को पट्टी रहस कैथवल के निकट अवरुद्ध कर दिया जायेगा ताकि बाईपास निर्माण में कोई कठिनाई न उत्पन्न हो।

=

इसी बात को लेकर उग्र हुए ग्रामीणों का लगातार पिछले कई घंटों से धरना जारी कर दिया, स्थानीय भाजपा  नेताओं को जब इसकी जानकारी मिली तो उन्होने  ग्रामीण शांत कराते हुए प्रधानों द्वारा पीडी एनएचआई को पत्र लिखकर मार्ग पर ओवरब्रिज या अंडरपास बनाए जाने की मांग करने की बात कही जिसपर ग्रामीण शांत हो गए।नेताओं ने स्थानीय एनएचआई के कर्मचारियों से वार्ता भी की।
स्थानीय BJP नेताओं में जितेंद्र बहादुर सिंह,अभिलाष चंद्र कौशल,विनीत कौशल सहित अन्य कई लोग मौजूद रहे।
इस मौके पर स्थानीय ग्रामीणों में रंजीत बहादुर सिंह ,धीरज,सुनील,
राममिलन मौर्य,शौखी,छोटे लाल,कल्लू मौर्य,ककोरे लाल आदि लोग मौजूद रहे।