रेप धर्म परिवर्तन फिर साबिर से कराया निकाह
राजस्थान के अलवर जिले में एक दलित हिंदू परिवार ने आरोप लगाया है कि उनकी नाबालिग बेटी को अगवा कर उसका रेप किया गया और फिर जबरन उसका धर्म परिवर्तन कराया गया है। 17 साल की नाबालिग हिंदू लड़की का जबरन धर्म परिवर्तन कराए जाने की बात सामने आने पर हंगामा मच गया है।
इस मामले में लड़की के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने केस भी दर्ज कर लिया है।
कुछ मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस मामले में परिजनों ने बगड़ तिराहे थाना में केस दर्ज कराया है। डीएसपी ओम प्रकाश बिश्नोई के हवाले से मीडिया रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि परिजनों ने पुलिस को बताया था कि 13 अप्रैल को उनकी 17 साल की नाबालिग बेटी चांदी की एक पायल को ठीक कराने के लिए घर से निकल कर बाजार गई थी। लेकिन काफी देर तक उनकी बेटी घर वापस नहीं आई।
बताया जा रहा है कि बेटी के घऱ ना आने पर व्याकुल परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी। जल्द ही परिजनों को पता चला कि साबिर नाम का एक शख्स लड़की को अपने साथ अपने गांव ले गया है। नाबालिग लड़की के परिजनों का आरोप है कि जब उन्होंने साबिर के परिजनों से बातचीत की तब उन्होंने उनसे कहा कि नाबालिग लड़की का धर्म परिवर्तन करा दिया गया है और उसने साबिर के साथ निकाह पढ़ लिया है।
यह बात सुनते ही परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई। बताया जा रहा है कि नाबालिग हिंदू लड़की के परिजनों ने डीएसपी के कार्यालय में जाकर इंसाफ दिलाने की मांग की है। इधर मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस मामले को लेकर बीजेपी के रामगढ़ मंडल के महामंत्री दिनेश यादव ने कहा है कि यह लव जिहाद है और अगर पुलिस जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार नहीं करती है तो दलित समाज आंदोलन भी करेगा। पुलिस ने पूरे विवाद में पॉक्सो ऐक्ट के अलावा धारा 363, 366ए, एससी-एसटी ऐक्ट समेत कुछ अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि वो इस मामले में सभी एंगल से अभी जांच-पड़ताल कर रही है।

rexpress 