रायबरेली-नगर पंचायत की करोड़ों रुपए की जमीन मुक्त कराने के लिए मामला पहुंचा शासन में,,,,

रायबरेली-नगर पंचायत की करोड़ों रुपए की जमीन मुक्त कराने के लिए मामला पहुंचा शासन में,,,,

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी 



ऊंचाहार - रायबरेली - राजमार्ग के किनारे स्थित नगर पंचायत की करोड़ों रुपए कीमत की बेस कीमती जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करके भवन निर्माण किए जाने का मामला अब शासन स्तर पर पहुंच चुका है । इसमें राजस्व परिषद , विशेष सचिव नगर निकाय और लोकायुक्त से शिकायत की गई है ।
     मामला लखनऊ प्रयागराज राजमार्ग के किनारे स्थित नगर पंचायत के पूरे इछनी मुहल्ले का है । यहां पर स्थित भूमि संख्या 2760, 2754 , 2755 और 2759 राजस्व अभिलेखों में बंजर और घूरा दर्ज है । कुछ दशक पूर्व इस भूमि पर अवैध रूप से कब्जा करके कई दुकानें और भवन का निर्माण कर लिया गया है । इस मामले में पूर्व में स्थानीय स्तर पर शिकायत की गई थी।  किंतु उस समय सत्ता में रहे कुछ नेताओं के दबाव में स्थानीय प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की । अब यह मामला पुनः गरम हुआ है । क्षेत्र के एक समाजसेवी ने  शासन को पत्र लिखा है । विशेष सचिव स्थानीय निकाय , राजस्व परिषद , मंडलायुक्त , लोकायुक्त समेत आला अफसरों को भेजे गए पत्र में सरकारी भूमि को मुक्त कराने के लिए किए गए अवैध कब्जे को ढहाने की मांग की गई है । उधर एसडीएम सिद्धार्थ चौधरी ने बताया कि अभी तक कोई शिकायती पत्र नहीं मिला है । शिकायत मिलने पर जांच करके कार्रवाई की जाएगी ।