रायबरेली-बाइक व साइकिल सवार में भिड़ंत , एक ही हालत नाजुक

रायबरेली-बाइक व साइकिल सवार में भिड़ंत , एक ही हालत नाजुक

-:विज्ञापन:-



        रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली - राजमार्ग पर गुरुवार की रात बाइक और साइकिल सवार की भिड़ंत में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया । सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया है । जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है ।
      यह हादसा लखनऊ प्रयागराज राजमार्ग पर क्षेत्र के कोटरा बहादुर गंज मोड़ के पास हुआ है । क्षेत्र के गांव गंज मजरे गांगौली निवासी गुलाब चंद्र किसी काम से बाइक से कहीं गया हुआ था । गुरुवार की रात वहां से वापस अपने घर लौट रहा था । रास्ते में राजमार्ग पर उसकी एक साइकिल सवार से भिड़ंत हो गई । जिससे वह सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया । आसपास के लोगों ने एंबुलेंस के माध्यम से उसकी सीएचसी पहुंचाया । जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर दशा को देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है ।