रायबरेली-पति की मौत के पाँच माह के अंदर ही मिले बैंक में बीमा के रुपये

रायबरेली-पति की मौत के पाँच माह के अंदर ही मिले बैंक में बीमा के रुपये

-:विज्ञापन:-



     रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊँचाहार-रायबरेली-हार्टअटैक से हुई पति की मौत के पाँच माह के अंदर ही पीड़िता को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के अन्तर्गत दो लाख रुपये की धनराशि इंडियन बैंक के शाखा प्रबंधक राजेश कुमार ने सौंपी है।
     कोतवाली क्षेत्र के गाँव सहावपुर मजरे कल्यानी निवासी हरिकेश ने इंडियन बैंक कंदरांवा शाखा में अपना खाता खुलवाया था।जिसमें उसका मात्र 436 रुपये वार्षिक की दर से प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा का प्रीमियम कटता था। 20 मार्च 2024 की रात अचानक सीने में दर्द हुआ परिजन उसे आनन -फ़ानन में अस्पताल ले गए किंतु डॉक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। और मृत्यु का कारण हार्ट अटैक बताया। मृतक हरिकेश की पत्नी ने बीमा क्लेम के लिए बैंक में आवेदन किया। बुधवार को शाखा प्रबंधक राजेश कुमार ने मृतक हरकेश की पत्नी सविता को दो लाख रुपये का चेक दिया है। चेक प्रकार की पत्नी सविता ने कहा कि मेरे तीन छोटे छोटे बच्चे हैं जिनकी पढ़ाई के लिए धनराशि से काफी मदद मिलेगी। इस मौके पर शाखा प्रबंधक राजेश कुमार, रौशनकुमार, हंसराम मौर्य, कल्यानी प्रधान नागराज, मनोज यादव, राम शंकर श्रीवास भूपेन्द्र मौर्या,सहित सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित रहे,व इस बीमा योजना की भूरि भूरि प्रशंसा की है।