रायबरेली-सालों से सात किमी पैदल चलकर स्कूल जाती थी छात्रा , चिकित्सक ने दिया साइकिल का उपहार

रायबरेली-सालों से सात किमी पैदल चलकर स्कूल जाती थी छात्रा , चिकित्सक ने दिया साइकिल का उपहार

-:विज्ञापन:-


        रिपोर्ट-सागर तिवारी 

ऊंचाहार - रायबरेली -होनहार छात्रा कई सालों सात किमी पैदल चलकर नियमित समय से स्कूल पहुंचती थी । परिवार की स्थित ऐसी नहीं थी कि उसे साइकिल खरीदकर दे सके । छात्रा के बारे में जानकारी नगर के एक चिकित्सक को हुई तो उन्होंने स्कूल पहुंचकर उसे उपहार स्वरूप साइकिल प्रदान की और अच्छे अंकों के साथ आने वाली परीक्षाओं में उत्तीर्ण होने के लिए शुभकामनाएं दी है।
         मामला क्षेत्र के पंडित जगदीश प्रसाद स्मारक विद्या निकेतन इंटर कालेज लक्ष्मीगंज का है । क्षेत्र के गांव पूरे टेकउ मजरे धमोली की छात्रा कुमारी प्रतीक्षा यहां कक्षा आठ में पढ़ती है । इनके घर से विद्यालय की दूरी करीब सात किमी है । यह छात्रा प्रतिदिन पैदल चलकर समय से स्कूल पहुंचती थी । पढ़ने के होनहार इस छात्रा की पारिवारिक आर्थिक स्थिति काफी दयनीय है । जिसके कारण वह साइकिल नहीं खरीद सकती थी । उसकी दशा और उसकी शैक्षिक रुचि की जानकारी ऊंचाहार नगर के नारायण हॉस्पिटल के चिकित्सक दंपति डा शिव कुमार त्रिपाठी और डा सीमा त्रिपाठी को हुई तो वह विद्यालय पहुंचे और छात्रा को अपनी तरफ से एक साइकिल भेंट की । उन्होंने कहा कि बेटी के बेहतर शिक्षा के लिए उनकी शुभकामनाएं हैं। नारायण हॉस्पिटल के संचालक डॉ दिवाकर त्रिपाठी ने कहा कि जरूरतमंदों की मदद करना बड़ा पुण्य है । वह हमेशा ऐसे लोगों की मदद करते रहेंगे । इस मौके पर कालेज के प्रबंधक विंदेश्वरी तिवारी ने कहा कि कालेज होनहार छात्रों को बराबर प्रोत्साहित करता रहता है । नारायण हॉस्पिटल की इस पहल के लिए विद्यालय परिवार उनका आभारी है ।