रायबरेली-ना कोई परमीशन ना कोई अनुमति, गंगा एक्सप्रेस वे के ठेकेदार ने खोद डाली तीन बीघे खेत

रायबरेली-ना कोई परमीशन ना कोई अनुमति, गंगा एक्सप्रेस वे के ठेकेदार ने  खोद डाली तीन बीघे खेत

-:विज्ञापन:-




 रिपोर्ट-सागर तिवारी



ऊंचाहार--रायबरेली - निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेस वे में मिट्टी का खनन करने वाले ठेकेदारों ने पूरे क्षेत्र तबाही मचा रखी है । लेखापाल से मिलकर ठेकेदार ने एक किसान के खेत की मिट्टी को बगैर किसी परमीशन खोद डाली किसान आखिर‌‌कार विभाग के आला अधिकारी क्यों नहीं कर रहे कोई कार्रवाई , 
      मामला रोहनिया विकास खंड के गांव डाकपुर मजरे उमरन का है । गांव के निवासी किसान अयोध्या जायसवाल का गांव से कुछ दूरी पर तीन बीघा खेत है । क्षेत्रीय लेखपाल ने गंगा एक्सप्रेस वे के ठेकेदार से मिलकर किसान के खेत से  मिट्टी का खनन करा दिया है । बताया जाता है कि रात दिन में उसका पूरा खेत कुएं में तब्दील हो गया ।  खेत की सूरत बदल चुकी थी । इस खनन के लिए सारे नियम कानून को ताक पर रख दिया गया । बताया जाता है कि इसकी कोई अनुमति नहीं ली गई है । अब किसान के खेतो‌को भी इन खनन के सौदागर ले के ना कोई परमीशन ना कोई नियम ना कोई कनून सब यह जेब मे रखते सूत्र बताते है कि लेखपाल पूरा ठेका लेता है। सारा मामला वही डील होता! इस अवैध खनन मभियों के किसी की कोई सुनने वाला नहीं है ।