रायबरेली-खोजनपुर गांव के लिए बनेगा नया बिजली फीडर,सुधीर गुप्ता,,

रायबरेली-खोजनपुर गांव के लिए बनेगा नया बिजली फीडर,सुधीर गुप्ता,,

-:विज्ञापन:-



रिपोर्ट-सागर तिवारी

कंबल वितरण कार्यक्रम में प्रधान ने दी जानकारी* 

ऊंचाहार -रायबरेली, नगर से जुड़े गांव खोजनपुर की बिजली समस्या जल्द समाप्त होने वाली है । इस गांव के लिए जल्द ही तहसील उपकेंद्र में नया फीडर बनेगा , जिसमें करीब एक हजार उपभोक्ताओं को जोड़ा जाएगा । यह जानकारी गांव के प्रधान प्रतिनिधि सुधीर गुप्ता ने गांव में आयोजित वृहद कंबल वितरण कार्यक्रम में संबोधित करते हुए दी ।
      उन्होंने बताया कि तहसील उपकेंद्र में नया फीडर बनाया जायेगा । जिसमें खोजनपुर , जलालनहार , धमधामा , बड़ौवा पुर, महेशगंज के साथ एनटीपीसी गेट नंबर दो तक के करीब एक हजार उपभोक्ताओं को जोड़ा जाएगा । यही नहीं गांव में जलनिकासी और खड़ंजा मार्ग के कई काम प्रस्तावित है , जिनकी स्वीकृति मिल चुकी है । कार्यक्रम में आसपास के गांवों के करीब 12 सौ लोगों को कंबल का वितरण किया गया । इससे पूर्व क्षेत्र के संभ्रांत लोगों का सम्मान समारोह भी आयोजित हुआ । जिसमें वरिष्ठ भाजपा नेता रामलखन गुप्ता और प्रवीण गुप्ता ने लोगों को अंगवस्त्र प्रदान करके सम्मानित किया। इस मौके पर विशेष रूप से पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश मौर्य , भाजपा मंडल अध्यक्ष पवन सिंह , पूर्व मंडल अध्यक्ष राज कुमार तिवारी , जितेंद्र बहादुर सिंह , सुशील मिश्र , उद्यान मंत्री के प्रतिनिधि कनक बिहारी सिंह , मनोज अग्रहरी , विजय मौर्य , गजेंद्र पटेल , राम दुलारे पासी , सुरेश कुमार , बाबू लाल समेत हजारों लोग मौजूद थे ।