रायबरेली: द्वितीय सड़क सुरक्षा पखवाड़ा का हुआ शुभारंभ।

रायबरेली: द्वितीय सड़क सुरक्षा पखवाड़ा का हुआ शुभारंभ।

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट: शिवम् त्रिवेदी
मो:8423408484




आज दिनांक 15.12.23 को द्वितीय सड़क सुरक्षा पखवाड़ा का सुभारंभ पुलिस व परिवहन विभाग द्वारा संयुक्त रूप से निमिशा कान्वेंट स्कूल मटका सलोन रायबरेली में कराया गया , जिसमें मुख्य अतिथि माननीय विधायक सलोन श्री अशोक कुमार द्वारा प्रचार वाहन व यातायात जागरुकता रैली को हरी झंड़ी देकर रवाना किया गया। उक्त अवसर पर श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री नवीन कुमार क्षेत्राधिकारी सलोन ,श्रीमती वंदना सिंह, ए.आर.टी.ओ    श्री मनोज कुमार सिंह व अन्य अधिकारी/कर्मचारी गण,विद्यालय के शिक्षक गण स्कूली बच्चे तथा क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे । उक्त अवसर पर मुख्य अतिथि महोदय द्वारा उपस्थित लोगों से यातायात नियमों का पालन करने हेतु आग्रह किया गया । तत्पश्चात द्वितीय  सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के प्रथम दिवस श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय रायबरेली के निर्देशन,अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी यातायात के नेतृत्व में यातायात पुलिस द्वारा बढ़ती हुई सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु यातायात जागरूकता अभियान के अंतर्गत सार्वजनिक स्थानों पर पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम के माध्यम से यातायात नियमों के प्रति आम जनता को जागरूक किया गया तथा जनपद रायबरेली के थानों एवं यातायात पुलिस द्वारा यातायात नियमों का प्रचार प्रसार करते हुए आम जनता को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करते हुए पंपलेट, हैंडबिल व स्टिकर  वितरित किए गए एवं सार्वजनिक स्थानों पर होर्डिंग तथा बैनर लगवाए गए, स्पीड राडार के माध्यम से निर्धारित गति से तेज चलने वाले वाहनों के विरुद्ध प्रवर्तन कार्रवाई की गई तथा काली फिल्म लगाकर चलने वाले वाहनों की सघन चेकिंग करते हुए काली फिल्म लगे वाहनों की काली फिल्म उतरवायी गई व कार्रवाई की गई,वाहनों में जाति सूचक संप्रदाय सूचक आदि शब्द लिखवाकर चलने वाले वाहनों के विरुद्ध भी कार्रवाई की गई, यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों को माला पहनाकर तथा गुलाब का फूल देकर गांधीगीरी के माध्यम से उनको यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया,राजमार्गों पर सड़क के किनारे वाहन खड़ा करके दुर्घटना का कारण बनने वाले वाहनों को राजमार्ग के किनारो से हटवाया गया,साथ ही उनको ऐसा न करने की चेतावनी भी दी गई, न मानने वालों के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत प्रवर्तन की कार्यवाही भी की गई,रायबरेली शहर में बाजार तथा सार्वजनिक मार्गों स्कूलों एवं सड़कों के किनारे वाहन खड़ा करके जाम का कारण बनने वाले वाहनों को हटवाया गया, तथा प्रवर्तन की कार्रवाई की गई। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कल 513 चालान करते हुए।  641000 का जुर्माना योजित किया गया