रायबरेली-श्रद्धा और उल्लास से मनाई गई रामनवमी,,,,

रायबरेली-श्रद्धा और उल्लास से मनाई गई रामनवमी,,,,

-:विज्ञापन:-


     रिपोर्ट-सागर तिवारी 

ऊंचाहार -रायबरेली -मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम का जन्म दिवस नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में रामनवमी के रूप में पूरी श्रद्धा व उल्लास के साथ पारंपरिक ढंग से मनाया गया। इस मौके पर धार्मिक अनुष्ठान किए गए। वासंतीय नवरात्रि का आखिरी दिन होने के कारण जगह जगह कन्या भोज भी आयोजित हुआ ।

    बुधवार को चैत्र मास की शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि थी। इसी नवमी को जन्मे भगवान श्रीराम का जन्मोत्सव मनाया गया। 'भए प्रकट कृपाला दीनदयाल, कौशल्या हितकारी..' के साथ जन्मोत्सव का शुभारंभ हुआ। विभिन्न मंदिरों में भगवान श्रीराम का जन्मोत्सव मनाया गया। रामनवमी के मौके पर मंदिरों में हवन-पूजन किया गया और भजनों का आयोजन किया गया। उधर नवरात्र के नौवें दिन माता नवम रूप सिद्धिदात्री की पूजा-अर्चना की गई। विभिन्न देवी मंदिरों  में सुबह से ही भक्तों का तांता लगा रहा। माता की पूजा-अर्चना के साथ दही-जलेबी, हलुआ-पूड़ी, मिष्ठान और फल कन्याओं को खिलाए गए।   ग्रामीण क्षेत्रों में कई माता के भक्तों ने गालों में सांग लगाकर माता को प्रसन्न करने का प्रयास किया और माता की पूजा-अर्चना की। क्षेत्र के गोकना गंगा घाट पर बुधवार को खासी भीड़ रही । बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान करके पूजा अर्चना की है । नवमी के दिन कई स्थानों पर हवन का भी आयोजन किया गया । क्षेत्र के एनटीपीसी गेट नंबर दो के सामने स्थित ज्वाला देवी मंदिर में सामूहिक हवन और भंडारे का आयोजन किया गया ।