रायबरेली-रेलवे टिकट की हर सुविधा यहां दलाल के पास , कई जिलों के नेटवर्क का केंद्र ऊंचाहार

रायबरेली-रेलवे टिकट की हर सुविधा यहां दलाल के पास , कई जिलों के नेटवर्क का केंद्र ऊंचाहार

-:विज्ञापन:-


रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार -रायबरेली - रेलवे में कहीं का भी कन्फर्म टिकट किसी भी स्टेशन से चाहिए तो ऊंचाहार के दलाल के पास संपर्क करें । पूरा नेटवर्क ऐसा है कि रेलवे की सारी सुविधाएं यही से सुलभ हो जाएगी । कई जिलों में फैले नेटवर्क का केंद्र ऊंचाहार है ।
       क्षेत्र के उमरन निवासी एक रेलवे का दलाल की चर्चा इस समय पूरे क्षेत्र में है । बताया जाता है कि भारत में कहीं भी जाना हो , किसी भी जिले से कन्फर्म टिकट हमेशा इसके पास उपलब्ध है । किंतु दाम अधिक देना होगा । इस नेटवर्क में रेलवे के कई कर्मचारी शामिल है । प्रतिदिन कई लाख रुपए का टिकट यहीं से बेंचा जा रहा है । जिले में डलमऊ , लालगंज , प्रतापगढ़ जनपद के मानिकपुर , कुंडा आदि स्टेशनों से सारे टिकट इसके पास उपलब्ध रहते हैं ।

 इस तरह होता है खेल

रेलवे के कर्मचारियों से सेटिंग करके यह दलाल विभिन्न ट्रेनों के आरक्षण के कन्फर्म टिकट पहले से हासिल कर लेता है । उसके बाद जब टिकट बुकिंग फुल हो जाती है , तो यात्रियों से संपर्क करके उन्हें टिकट मंहगे दामों पर बेंचता है । इस तरह से प्रतिदिन कई हजार रुपए की कमाई की जाती है ।