रायबरेली - नौ माह से पांच वर्ष तक के बच्चे पीयेगे विटामिन ए की दवा, शुरू हुआ विटामिन ए सम्पूरण कार्यक्रम

रायबरेली - नौ माह से पांच वर्ष तक के बच्चे पीयेगे विटामिन ए की दवा, शुरू हुआ विटामिन ए सम्पूरण कार्यक्रम

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट:- ऋषि मिश्रा
मो०न०:-9935593647

बछरावां, रायबरेली- जनपद में विटामिन ए सम्पूरण कार्यक्रम शुरू किया गया है, जो की 28 जनवरी 2026 तक चलेगा। इसके तहत नौ माह से 5 वर्ष तक की आयु के बच्चों को विटामिन ए की दवा पिलाई जाएगी। इसी क्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछरावा में विटामिन ए सम्पूरण कार्यक्रम के द्वितीय चरण के अंतर्गत बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलाई गई। इस मौके पर अधिक जानकारी देते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की अधीक्षिका अर्पिता श्रीवास्तव ने बताया कि यह कार्यक्रम वर्ष में दो बार जुलाई-अगस्त तथा दिसंबर- जनवरी में आयोजित होता है। इस अभियान में नौ माह से 5 वर्ष तक की आयु के बच्चों को विटामिन ए की दवा पिलाई जाती है। साथ ही साथ उन्होंने यह भी बताया कि विटामिन ए आंखों की रोशनी, रोग प्रतिरोधक क्षमता और बच्चों की वृद्धि के लिए अत्यंत आवश्यक है। यह हड्डियों की मजबूती और सही विकास के लिए भी आवश्यक है। शरीर की कोशिकाओं को सही रूप से विकसित करने में मदद करता है। जिससे की सांस की नली और आंते ठीक से काम करती हैं। यह त्वचा को भी स्वस्थ बनाता है, दस्त और खसरे से होने वाली मौतों को कम करता है। विटामिन ए की कमी से रतौंधी, बिटोट्स स्पाट्स तथा कोर्निया में घाव हो सकता है। बच्चों में अंधेपन का यह एक मुख्य कारण है। जो की रोका जा सकता है। इसी कड़ी में उन्होंने यह भी बताया कि इस कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशिक्षण देकर उनकी ड्यूटी लगाई गई है। वह सभी 28 जनवरी तक क्षेत्र के नौ माह से 5 वर्ष के बच्चों को इस दवा की खुराक देंगे, ताकि बच्चों का जीवन स्वस्थ रहे। इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग के अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।