रायबरेली: जाँच में दोषी पाया गया वीडीओ मृत्यु प्रमाणपत्र होगा निरस्त

रायबरेली: जाँच में दोषी पाया गया वीडीओ मृत्यु प्रमाणपत्र होगा निरस्त

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)

मो-8573856824

रायबरेली-जगतपुर ब्लॉक में एक ही व्यक्ति का मृत्यु प्रमाणपत्र दो गांवों से जारी करने के मामले की जांच पूरी हो गई है। जांच में संबंधित ग्राम विकास अधिकारी (वीडीओ) दोषी पाया गया है।

परिवार रजिस्टर में अलग से प्रविष्टि दर्ज करके गलत तरीके से ऑनलाइन प्रमाणपत्र जारी किया है। मामले में वीडीओ के खिलाफ कार्रवाई की संस्तुति के साथ ही मृत्य प्रमाणपत्र को निरस्त करने के निर्देश दिए गए हैं।

जगतपुर ब्लॉक के सराय श्रीबख्श गांव निवासी रजनीश कुमार त्रिवेदी की शिकायत पर हुई थी। जांच में पीड़ित के बाबा श्रीनारायण की मौत उनके आवास (सराय श्रीबख्श) में होने की पुष्टि हुई थी। इस संबंध में 21 जनवरी 2024 को मृत्यु प्रमाणपत्र जारी हुआ था। बाद में सलोन क्षेत्र के पारी गांव के एक व्यक्ति ने श्रीनारायण की मौत का मृत्यु प्रमाणपत्र पांच अप्रैल 2024 को जारी करवा लिया। इसमें मौत का स्थान धर्मनगर सांहूकुंआ लिखा था।

सीडीओ के आदेश पर कराई गई जांच में स्पष्ट हुआ कि सांहूकुंआ के परिवार रजिस्टर में अलग से प्रविष्टि करके श्री नारायण की मौत का प्रमाणपत्र जारी किया गया। जांच में पाया गया कि सांहूकुंआ से गलत तरीके से मृत्यु प्रमाणपत्र जारी किया गया। डीपीआरओ ने इस संबंध में संबंधित ग्राम विकास अधिकारी सुनील भास्कर के खिलाफ कार्रवाई के लिए जिला विकास अधिकारी को पत्र भेजा है।

इसके अलावा संबंधित प्रमाणपत्र को भी निरस्त करने के निर्देश दिए हैं। डीपीआरओ सौम्यशील सिंह ने बताया कि जांच में सांहूकुंआ से बनाया गया मृत्य प्रमाणपत्र गलत मिला है। वीडीओ के खिलाफ कार्रवाई की संस्तुति कर दी गई है।