विधवा से ब्याह करने पर महाभारतकालीन हस्तिनापुर बना “रक्तरंजित कुरूक्षेत्र”, भरे बाजार में दो की गोलियां मारकर हत्या

विधवा से ब्याह करने पर महाभारतकालीन हस्तिनापुर बना “रक्तरंजित कुरूक्षेत्र”, भरे बाजार में दो की गोलियां मारकर हत्या

-:विज्ञापन:-

मेरठ में आज दिनदहाड़े दो लोगों को सरे बाजार गोलियां चला कर मार डाला गया. वारदात हस्तिनापुर कस्बे में बीच बाजार हुई है. तीन नकाबपोश बदमाशों ने ई रिक्शा में सवार एक युवक पर गोलियां चलाई. युवक ने बचने के लिए एक गली में भी दौड़ लगाई लेकिन हमलावरों ने उसे गली में ही घेरकर मार डाला. वारदात में ई रिक्शा चालक की भी हत्या कर दी गई.

हस्तिनापुर इलाके के पाली गांव का अरविंद उर्फ कालू एक ई रिक्शा में सवार होकर कस्बे की ओर आया था. ई-रिक्शा हस्तिनापुर के सैफपुर करमचंद पुर चौराहे पर पहुंचा ही था कि 3 नकाबपोश हमलावरों ने अचानक रिक्शे के ऊपर गोलियां चलाना शुरू कर दी. रिक्शे में बैठा अरविंद उर्फ कालू अपनी जान बचाने के लिए रिक्शे से उतर कर भागा.

हमलावरों ने उसके पीछे दौड़ लगा दी और उसे एक गली में जाकर घेर लिया. गली में जमीन पर गिरा कर उसे गोलियां मारी गई. वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर आसानी से फरार हो गए.

ई रिक्शा पर हुई फायरिंग के दौरान कई गोलियां ई-रिक्शा चालक सुरेंद्र को भी लगी जिससे उनकी भी मौत हो गई है.

भीड़ के बीचोबीच सरेबाजार हुई इस वारदात के दौरान पूरे बाजार में अफरा तफरी मच गई और लोगों ने इधर उधर भागकर अपनी जान बचाई. घटना के बाद मौके पर पहुंचे मृतक के परिजनों और ग्रामीणों ने शवों को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया और काफी देर तक हंगामा करते रहे.

मृतक ई रिक्शा चालक सुरेंद्र भी पाली गांव के ही निवासी थे. मौके पर पहुंचे पुलिस अफसरों ने किसी तरह भीड़ को समझाया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

मेरठ के एसएसपी रोहित सिंह सजवान ने बताया कि वारदात के पीछे एक विधवा महिला से मृतक के प्रेम संबंध का मामला सामने आया है. गीता नाम की एक महिला अपनी शादी के महज दो-तीन साल बाद विधवा हो गई थी. गांव के अरविंद उर्फ कालू से उसके प्रेम संबंध हो गए जिसके बाद दोनों ने कोर्टमैरिज कर ली.

दोनों गांव में ही रह रहे थे लेकिन महिला के परिजनों और महिला के रिश्तेदारों को इस रिश्ते पर आपत्ति थी. वह नहीं चाहते थे कि गीता अरविंद उर्फ कालू के साथ वैवाहिक संबंधों में रहे. इसी के चलते आज वारदात को अंजाम दिया गया.

एसएसपी का कहना है कि वारदात में शामिल हमलावरों की शिनाख्त कर ली गई है और उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमें रवाना की गई है. जल्द ही हमलावरों को गिरफ्तार करके जेल भेजा जाएगा और उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.