Raibareli-बछरावां सीएचसी में सुरक्षा व्यवस्था के लिए रिटायर्ड फौजी किए गए तैनात

Raibareli-बछरावां सीएचसी में सुरक्षा व्यवस्था के लिए रिटायर्ड फौजी किए गए तैनात

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-अमित अवस्थी

बछरावां-रायबरेली- कोलकाता के आरजी मेडिकल कॉलेज में प्रशिक्षु डॉक्टर के साथ हुई दुर्दांत घटना के पश्चात प्रदेश सरकार के द्वारा प्रदेश के चिकित्सकों की मांग पर जिला चिकित्सालय से लेकर सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रो पर सुरक्षा व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए सुरक्षा गार्ड की तैनाती की गई हैl इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग द्वारा पूर्व सैनिक कल्याण विभाग से अनुबंध कर सुरक्षा गार्ड्स की तैनाती की गई हैl  इसी क्रम में आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछरावां पर तीन सुरक्षा गार्ड्स की तैनाती की गई, जिनकी ड्यूटी शिफ्ट वाइस निर्धारित की गई हैl प्राप्त जानकारी के अनुसार अभी दो सुरक्षा गार्ड्स की तैनाती यहां पर और की जाएगी, क्योंकि स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग में अभी तैनाती नहीं हो पाई हैl इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछरावां के अधीक्षक अनिल कुमार जैसल ने बताया कि आज शासन की मंशा के अनुरूप तीन सुरक्षा गार्ड्स की नियुक्ति सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछरावां पर की गई है, अभी दो सुरक्षा गार्ड्स की तैनाती और की जाएगीl साथ ही साथ उन्होंने यह भी बताया कि सुरक्षा गार्ड्स की तैनाती ओपीडी के आसपास की जाएगी ताकि वहां पर मरीजों एवं तीमारदारों की इकट्ठा हो रही भीड़ को संतुलित एवं संयमित रखा जा सकेl