रायबरेली-दो साल तक शारीरिक संबंध बनाने के बाद तोड़ लिया रिश्ता तो कोतवाली पहुंच गई युवती,,

रायबरेली-दो साल तक शारीरिक संबंध बनाने के बाद तोड़ लिया रिश्ता तो कोतवाली पहुंच गई युवती,,

-:विज्ञापन:-




 रिपोर्ट-सागर तिवारी


ऊंचाहार-रायबरेली -प्रेम संबंध के बाद शादी का वायदा , फिर शारीरिक रिश्ता , अब धोखा । अपने आशिक से धोखा खाने के बाद युवती ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है । पुलिस मामले में  आरोपित की तलाश कर रही है।
     पूरा मामला ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का है । गांव की युवती का कहना है कि सूची थाना क्षेत्र के सनही  निवासी युवक से उसकी मुलाकात करीब दो साल पहले हुई थी । दोनों में प्रेम हुआ तो युवक ने उसके साथ शादी करने का वादा किया । इसके बाद दोनों में शारीरिक संबंध हो गए । यह संबंध दो सालों से चलता रहा । युवती का कहना है कि अब जब उसने शादी के लिए युवक पर दबाव बनाया तो युवक ने बात करना बंद कर लिया। युवती का कहना है युवक ने अपना फोन भी बंद कर लिया है । युवक द्वारा धोखा देने के बाद शुक्रवार को पीड़ित युवती कोतवाली पहुंची और उसने मामले की तहरीर दी है । कोतवाल संजय कुमार ने बताया कि आरोपित युवक की तलाश की जा रही है , आपसी बातचीत का प्रयास किया जाएगा । मामला न सुलझने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी ।