रायबरेली-अंधविश्वास में पड़ना एक महिला को पड़ा भारी, तांत्रिक नें किया दुष्कर्म,,,,,

रायबरेली-अंधविश्वास में पड़ना एक महिला को पड़ा भारी, तांत्रिक नें किया दुष्कर्म,,,,,

-:विज्ञापन:-



   रिपोर्ट-सागर तिवारी


ऊंचाहार-रायबरेली- अंधविश्वास में पड़ना एक महिला को भारी पड़ गया। झांसा देने वाले तांत्रिक नुकसानदायक तो हैं ही साथ ही इनके चक्कर में आर्थिक नुकसान भी होता है। भूत प्रेत का उपचार करने के बहाने एक महिला की अस्मत लूट गई। इस वारदात को तांत्रिक ने बन्द कमरे में महिला के साथ जबरन अंजाम दिया। महिला के ससुरलीजन कमरे के बाहर बैठे इतंजार करते रहे। उधर तांत्रिक ने महिला का भूत प्रेत उतारने की आड़ में उसकी इज्जत ही तार-तार कर दिया।
        मामला ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के एक गाँव का है। घटना करीब पांच दिन पूर्व 30 मार्च की है। गाँव निवासी महिला का का आरोप है कि उसके ससुरलीजन सास, नन्द, देवर उसका भूत प्रेत उतरवाने के बहाने के लिए गदागंज थाना क्षेत्र के माधवपुर गांव निवासी एक ढोंगी तांत्रिक को महिला के नन्द के बुलाया। बाबा ने महिला के ऊपर भूत प्रेत है कहकर उसे भगाने के लिए बन्द कमरे में अपने साथ बन्द कर लिया उसके ससुरलीजन को बाहर रोक दिया। अन्दर कमरे में तांत्रिक ने उसे नशीला पदार्थ खिलाया फिर इत्मीनान से उसके पूरे शरीर के साथ खिलवाड़ किया। उसे नोचा और बाद में बलात्कार किया। अप्राकृतिक सम्भोग करने का प्रयास किया।  महिला जब बाहर आई तो पुरी आप बीती ससुरालियों ओर पति से बताई जब किसी ने कोई मदद नहीं की।  उधर तांत्रिक भी कहीं शिकायत करने पर तंत्र मंत्र विद्या के आधार पर महिला को जान से मार देने की धमकी दी है। महिला ने पुलिस थाना की तरफ रुख किया और तांत्रिक, समेत सास और नन्द को नामजद कार्रवाई की मांग की है। मामले में पुलिस भी कई दिन तक कार्रवाई करने में टाल मटोल करती रही। लेकिन महिला अपने साथ हुए दुष्कर्म और तांत्रिक पर कार्रवाई की जिद पर अड़ी रही। आखिरकार पुलिस ने शुक्रवार को पीड़िता का मेडिकल परीक्षण करवाने के लिए सीएचसी भेज दिया है।
कोतवाल संजय कुमार ने बताया कि यदि महिला के साथ दुष्कर्म हुआ है तो दुष्कर्म करने वाला व्यक्ति गदागंज थाना क्षेत्र का है। पीड़िता गदागंज थाना में मुकदमा दर्ज कराए। महिला ने परिवारिक विवाद बताया है उसके आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।