रायबरेली- तहसीलदार दीपिका ने पट्टी रहस कैथवल गांव स्थित पंचायत भवन में खुली बैठक,,,

रायबरेली- तहसीलदार दीपिका ने पट्टी रहस कैथवल गांव स्थित पंचायत भवन में खुली बैठक,,,

-:विज्ञापन:-


रिपोर्ट-सागर तिवारी




ऊंचाहार-रायबरेली-जनसमस्याओं को सुन उनका मौके पर ही निस्तारण के लिए सोमवार को तहसीलदार दीपिका ने पट्टी रहस कैथवल गांव स्थित पंचायत भवन में खुली बैठक का आयोजन किया गया है। जिसमें ग्रामीणों की समस्याओं को सुनने के निस्तारण का भरोसा दिलाते हुए 32 जरूरतमंद लोगों को कृषक पट्टा दिए जाने का श्वसन दिया है।
गुप्त गांव में ग्राम प्रधान की अध्यक्षता में खुली बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें ग्रामीणों की पेयजल, प्रधानमंत्री आवास, नाली खड़ंजा समेत अन्य समस्याओं को सुन उसके जल्द निराकरण का भरोसा दिलाया। इसके ग्राम सभा की ऊसर, बंजर जैसी सुरक्षित भूमि पर 32 जरूरतमंदों को कृषि के लिए पट्टा देने की स्वीकृत प्रदान की। इसके बाद गांव के पास ही तीन बीघा ग्राम सभा की सुरक्षित बंजर भूमि से लोगों का अनाधिकृत कर कब्जा हटवाया। इस मौके पर प्रधान फूलचंद, राजस्व निरीक्षक अजय कुमार, लेखपाल अज तिवारी, सदस्य अनुज उपाध्याय, राम सुमेर, सोनी, जगतपाल समेत सदस्य गढ़वा काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।