Raibareli-जो भाव देश में अब देखा जा रहा है वह विगत 75 वर्षों में देखने को नहीं मिला है : दिनेश प्रताप सिंह*

Raibareli-जो भाव देश में अब देखा जा रहा है वह विगत 75 वर्षों में देखने को नहीं मिला है : दिनेश प्रताप सिंह*

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सुधीर अग्निहोत्री

*राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने 115 फीट ऊंचे तिरंगे को फहराया*

*सरेनी शहीद स्मारक पर शहीदों को अर्पित किए श्रृद्धा सुमन*


सरेनी-रायबरेली-रविवार को आजादी के अमृत महोत्सव के तहत स्थानीय शहीद स्मारक परिसर में उद्यान मंत्री स्वतंत्र प्रभार दिनेश प्रताप सिंह ने 115 फीट ऊंचे तिरंगे को फहराया! उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के आह्वान पर आज भारत विभाजन  विभीषिका को याद कर 115 फीट ऊंचा झंडा फहरा रहे हैं!जो भाव देश में अब देखा जा रहा है वह विगत 75 वर्षों में देखने को नहीं मिला है!आज हर घर पर हाथ में तिरंगा दिखाई पड़ रहा है! केंद्र व प्रदेश सरकार ने देशवासियों को एक माला में पिरोने का कार्य किया है!इसके पूर्व राज्यमंत्री ने शहीद स्मारक पर शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए!कार्यक्रम को पूर्व विधायक इंद्रेश विक्रम सिंह,पूर्व ब्लॉक जय प्रकाश सिंह ने भी संबोधित किया!इस मौके पर भाजयुमो जिलाध्यक्ष निखिल पांडेय,अनिल सिंह,प्रभात सिंह त्रिलोकचंदी,सुबोध कुमार बाजपेई,गोविंद शुक्ला,पिंटू पटेल,देवेश साहू,शिवकरन सिंह, विजेता सिंह,विष्णु प्रताप सिंह उर्फ खिन्नी सिंह,सुशील सिंह, सरताज खान,वैभव सिंह आदि मौजूद रहे!