Raibareli-प्राचार्य का मेज पर पैर रखकर वीडियो वायरल

Raibareli-प्राचार्य का मेज पर पैर रखकर वीडियो वायरल
Raibareli-प्राचार्य का मेज पर पैर रखकर वीडियो वायरल

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-अमित अवस्थी


बछरावां-रायबरेली-शिक्षक ही संस्कार का सबसे बड़ा प्रेरक होता है । उसके अनुशासन और संस्कार छात्र नहीं समाज के दूसरे लोग भी करते हैं । वही दयानंद पीजी कॉलेज बछरावां के प्राचार्य का एक वीडियो ऐसा वायरल हो रहा है । जिसमें शिक्षक की गरिमा को तार-तार किया जा रहा है। 

वीडियो मे शिक्षक मेज पर पैर रखकर आराम फरमा रहे हैं । साथ ही मेज पर तिरंगा और सेना का झंडा लगा हुआ है । वीडियो वायरल होने के बाद लोगों में नाराजगी है । वही प्राचार्य द्वारा इस संबंध में सफाई दी जा रही है प्राचार्य सुभाष चंद श्रीवास्तव ने बताया कि पैर में चोट लगी है । दर्द अधिक होने के कारण मैंने पैर मेज पर रख लिया था ।