घरेलू सिलेंडर के बढ़े दाम तो भड़के BJP सांसद वरुण गांधी,ट्वीट कर कही ये बात

घरेलू सिलेंडर के बढ़े दाम तो भड़के BJP सांसद वरुण गांधी,ट्वीट कर कही ये बात
घरेलू सिलेंडर के बढ़े दाम तो भड़के BJP सांसद वरुण गांधी,ट्वीट कर कही ये बात

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)

मो-8573856824

बुधवार से देश भर में घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में 50 रुपये की बढ़ोतरी हुई इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC) की कीमत अधिसूचना के अनुसार, अब एक गैर-सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम के सिलेंडर की कीमत दिल्ली में 1,053 रुपये, कोलकाता में 1,079 रुपये, मुंबई में 1,052 और चेन्नई में 1,068 रुपये होगी। 

वहीं 5 किलो के सिलेंडर के दाम भी बढ़े। वहीं  इससे पहले कीमतों में 19 मई, और 22 मार्च को बढ़ोतरी की गई थी।  राज्य के स्वामित्व वाली तेल विपणन कंपनियों की एक अधिसूचना में कहा गया है कि घरेलू 5 किलो सिलेंडर की कीमत 18 रुपये अधिक होगी, जबकि 19 किलो वाणिज्यिक सिलेंडर के उपभोक्ताओं को प्रति सिलेंडर 8.50 रुपये कम देना होगा।

वहीं अब घरेलू LPG सिलेंडर के दामों में हुई बढ़ोतरी को लेकर पीलीभीत से सांसद वरुण गांधी ने सरकार पर ट्वीट कर हमला बोला है। वरूण गांधी ने ट्वीट कर लिखा, “घरेलू सिलेंडर अब 1050 रु में मिलेगा! जब देश में बेरोजगारी चरम पर है तब भारतवासी पूरी दुनिया में सबसे महँगी LPG खरीद रहे हैं। कनेक्शन कॉस्ट 1450 रु से बढ़ाकर 2200 रु, सिक्योरिटी 2900 से बढ़ाकर 4400, यहाँ तक की रेगुलेटर तक 100 रु महँगा है।“