रायबरेली:खाकी की दारियादिली देख आईजी ने दिया सम्मान

रायबरेली:खाकी की दारियादिली देख आईजी ने दिया सम्मान

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824


रायबरेली-पुलिस वाले भी इंसान होते हैं और उनके दिल में भी जज़्बात होते हैं।  यह साबित किया लखनऊ रेंज में इस सप्ताह की फेस ऑफ द पुलिस बनी रायबरेली की  महिला आरक्षी मिनी द्विवेदी और ज्योति सिंह ने। इसके अलावा आरक्षी प्रमोद यादव और होमगार्ड गुरुदयाल ने इस सप्ताह का फेस ऑफ द पुलिस रायबरेली बनकर मानवीय पहलुओं को स्थापित किया है। मिनी द्विवेदी और ज्योति सिंह हरचंदपुर ऐंटी रोमियो टीम में तैनात हैं। हरचंदपुर इलाके की ऐसी महिला इनके संपर्क में आई जो दुर्घटना में पैर कटने से विकलांग हो गई है।

 उसके पास जीवन यापन का कोई साधन नहीं था। दोनो महिला आरक्षियों ने दिव्यांग महिला को रोजगार उपलब्ध कराने की युक्ति के तौर पर उसे अपने पैसों से एक सिलाई मशीन गिफ्ट कर दी। वहीं कांस्टेबल प्रमोद और होमगार्ड गुरुदयाल शहर कोतवाली की पवन मोबाइल सेवा में तैनात हैं। पेट्रोलिंग के दौरान सिविल लाइन ओवर ब्रिज पर एक बेहोश पड़े युवक को न केवल व्यक्तिगत तौर पर अस्पताल लेकर गए बल्कि उसकी खुद दोनों ने देखभाल की। जब वह ठीक हो गया तब परिजनों की खोज कर उन्हें उनके पारिवारिक सदस्य को सही सलामत वापस किया। पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने अपनी रूटीन सेवा से अलग हटकर जन कल्याण से जुड़ी ड्यूटी अदा करने पर उन्हें 10-10  हज़ार का इनाम दिया है।