Raibareli-राज्य मंत्री ने जनपद में कराये गये विकास कार्यो की विस्तापूर्वक दी जानकारी।*

Raibareli-राज्य मंत्री ने जनपद में कराये गये विकास कार्यो की विस्तापूर्वक दी जानकारी।*

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-शिवम त्रिवेदी*
*मो:8423408484*


उत्तर प्रदेश के राज्यमंत्री संसदीय कार्य एवं औद्योगिक विकास विभाग, जसवंत सिंह सैनी की अध्यक्षता में बचत भवन सभागार में प्रदेश सरकार के सफलतम 100 दिन पूरे होने के अवसर पर प्रेस वार्ता आयोजित की गई। मा0 राज्यमंत्री ने प्रदेश सरकार द्वारा कराये गये विकास एवं निर्माण कार्यो सहित लाभ परख योजनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। इसी क्रम में मा0 राज्यमंत्री ने जनपद में कराये गये कार्यो के बारे में बताते हुए कहा कि मत्स्य पालन विभाग द्वारा दस वर्षीय मत्स्य पालन पट्टा 10.00 हे0 के लक्ष्य के सापेक्ष 51.965 हे0 पट्टा किया गया है 510 प्रतिशत पूर्ण हुई। लैब (जल मृदा नमूना) 85 के लक्ष्य के सापेक्ष 100 जल मृदा नमूना पूर्ति 117 प्रतिशत की पूर्ति की गयी। मत्स्य बीज वितरण 23.59 लाख के लक्ष्य के सापेक्ष 67.75 लाख मत्स्य बीजों का 287 प्रतिशत वितरण किया गया। उन्होंने बताया कि युवा कल्याण विभाग द्वारा युवक मंगल दल गठन के लक्ष्य 25 के सापेक्ष 25 युवक मंगल दल का 100 प्रतिशत गठित किये गये। महिला मंगल दल गठन के लक्ष्य 25 के सापेक्ष 25 महिला मंगल दल का 100 प्रतिशत गठित। पंचायती राज द्वारा एस0बी0एम0जी0 फेज-2 में 2176 व्यक्तिगत शौचालय के लक्ष्य के सापेक्ष 2176 की 100 प्रतिशत निर्मित। पशुपालन में निराश्रित गोवंश संरक्षण योजना में 500 संरक्षण केन्द्र के सापेक्ष 510 केन्द्र की 102 प्रतिशत निर्मि.त। ग्राम्य विकास विभाग प्रधानमंत्री आवास लक्ष्य की संख्या 1427 के सापेक्ष 1427 की 100 प्रतिशत पूर्ति। मुख्यमंत्री आवास ग्रामीण लक्ष्य की संख्या 58 के सापेक्ष 58 की पूर्ति- 100 प्रतिशत। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार श्रम बजट का लक्ष्य रू0 5342.55 लाख के सापेक्ष रु0 7784.37 लाख व्यय 102 प्रतिशत। सृजित मानव दिवस का लक्ष्य 1504944 के सापेक्ष 1595765 रोजगार सृजन-106 प्रतिशत किया गया जिसमें 686636 महिलाएं भी सम्मिलित रहीं। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन समूह गठन का लक्ष्य जुलाई 2022 तक 2090 लक्ष्य के सापेक्ष 1780 समूह गठित 85 प्रतिशत। खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा राशन कार्ड- राशन कार्ड धारकों की संख्या 5557213 के सापेक्ष 557213 पूर्ति-100 प्रतिशत। बेघरों तथा कचरा उठान करने वाले नागरिकों को राशन कार्ड बनाने के लक्ष्य 112 के सापेक्ष 112 की पूर्ति 100 प्रतिशत। सी0एस0सी0 सेवाओं तथा राशन कार्ड सेवाओं-1145 के सापेक्ष 672 की पूर्ति 56 प्रतिशत। खाद्य एवं विपणन 82000.00 मी0 टन गेहूं क्रय के सापेक्ष 2785.62 क्रय किया गया 3.39 प्रतिशत। विधिक माप विज्ञान- आनलाइन 06 सेवाओं के सापेक्ष 06 सेवाएं प्रारम्भ 100 प्रतिशत। उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन- प्रधानमंत्री रोजगार सृजन से लाभान्वित लाभार्थियों की संख्या 12 लक्ष्य के सापेक्ष 11 की पूर्ति 99 प्रतिशत। मुख्यमंत्री रोजगार सृजन से लाभान्वित लाभार्थियों की संख्या 16 लक्ष्य के सापेक्ष 08 की पूर्ति 50 प्रतिशत।
मा0 राज्यमंत्री ने बताया कि एक जनपद-एक उत्पाद वित्त पोषण लक्ष्य 04 के सापेक्ष 02 की पूर्ति 50 प्रतिशत। खादी ग्रामोद्योग- प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम से लाभान्वित लाभार्थियों की संख्या के लक्ष्य 14 के सापेक्ष 13 की पूर्ति-99 प्रतिशत। मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार से लाभान्वित लाभार्थियों की संख्या के लक्ष्य 03 के सापेक्ष 02 की पूर्ति-66 प्रतिशत। मुख्यमंत्री माटीकला रोजगार से लाभान्वित लाभार्थियों की संख्या के लक्ष्य 02 के सापेक्ष 01 की पूर्ति 50 प्रतिशत। बेसिक शिक्षा- ऑपरेशन कायाकल्प बालक शौचालय लक्ष्य 2179 के सापेक्ष 2070 की पूर्ति 94 प्रतिशत। ऑपरेशन कायाकल्प बालिका शौचालय लक्ष्य 2216 के सापेक्ष 2127 की पूर्ति-95 प्रतिशत। माध्यमिक शिक्षा- राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में 41 बायोमेट्रिक डिवाइस लक्ष्य के सापेक्ष 41 बायोमैट्रिक डिवाइस की पूर्ति- 100 प्रतिशत। राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में 41 वाई-फाई लक्ष्य के सापेक्ष 41 की पूर्ति-100 प्रतिशत। समस्त माध्यमिक विद्यालयों में कक्षा-9 से 12 तक के छात्र - छात्राओं की 141982 ईमेल आई - डी के लक्ष्य के सापेक्ष 140786 बना ली गयी है 99 प्रतिशत। समस्त माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों की ई - मेल आई - डी 2822 लक्ष्य के सापेक्ष 2822 शिक्षकों की आई - डी तैयार कर ली गयी है 100 प्रतिशत। समस्त माध्यमिक विद्यालयों का वेब पेज -332 लक्ष्य के सापेक्ष 329 बना लिया गया है 98 प्रतिशत। वित्त-विहीन विद्यालयों में प्रोजेक्ट अलंकार संसाधन मैपिंग अपलोड 244 लक्ष्य के सापेक्ष 236 मैपिंग अपलोड कर दी गयी है-90 प्रतिशत। जल निगम ( ग्रामीण )- रेट्रोफिटिंग- 01 नग लक्ष्य के सापेक्ष कार्य प्रगति पर है। ऑनगोइंग पाइप- 02 नग लक्ष्य के सापेक्ष 01 पूर्ति 01 कार्य प्रगति पर है-50 प्रतिशत। जेजेएम फेज-2- 42 नग योजनाओं पर 18119 नग लक्ष्य के सापेक्ष 2711 नग ए0एफ0टी0सी0 की पूर्ति-14 प्रतिशत। समाज कल्याण- छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रिप्यूट की 250 संस्थाएं तथा अनुसूचित जाति के 500 मेधावी छात्रों को सम्पूर्ण शिक्षा हेतु 15.00 करोड़ की धनराशि प्रस्तावित है। किन्नर बोर्ड द्वारा उनयलिगीय व्यक्तियों को वृद्धाश्रम की व्यवस्था मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना संचालित है। अल्पसंख्यक कल्याण- व्यक्तिगत शादी अनुदान की योजना संचालित है धनराशि आना शेष है। दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग- दिव्यांग भरण पोषण अनुदान (दिव्यांग पेशन) 14382 लाभार्थियों के लक्ष्य के सापेक्ष 14382 पूति 100 प्रतिशत। कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण योजना 89 लाभार्थियों के लक्ष्य के सापेक्ष 89 पूर्ति -100 प्रतिशत। दुकान निर्माण/संचालन योजना 16 लाभार्थियों के लक्ष्य के सापेक्ष 07 पूर्ति 43 प्रतिशत। दिव्यांग शादी विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार योजना 17 लाभार्थियों के लक्ष्य के सापेक्ष 05 पूर्ति-29 प्रतिशत।
मा0 राज्यमंत्री ने जनपद के कार्यो के बारे में बताया कि महिला कल्याण विभाग- पति की मृत्युपरान्त निराश्रित महिला पेन्शन अनुदान (विधवा पेन्शन) 45797 लाभार्थियों के लक्ष्य के सापेक्ष 30132 पूर्ति 66 प्रतिशत। मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना- 4946 लाभार्थियों के लक्ष्य के सापेक्ष 4946 पूर्ति- 100 प्रतिशत। बाल विकास विभाग बाल विकास एवं पुष्टाहार, आँगनबाड़ी केन्द्र निर्माण 41 के लक्ष्य के सापेक्ष 13 निर्मित 31 प्रतिशत। आँगनबाड़ी केन्द्रों पर शौचालय निर्माण 105 के लक्ष्य के सापेक्ष 65 निर्मित 61 प्रतिशत। खेल विभाग जनपद रायबरेली में एक जनपद एक खेल योजनान्तर्गत हॉकी खेल का चयन किया गया है। जिस हेतु प्रशिक्षक का चयन पूर्ण किया जा चुका है। लोक निर्माण जनपद रायबरेली में के हास्टल/बैरक एवं 01 विवेचना कक्ष आदि 16 निर्माण कार्यों के लक्ष्य के सापेक्ष 06 पूर्ति 37 प्रतिशत तथा शेष पर निर्माण कार्य प्रगति पर है। गन्ना विकास गन्ना मूल्य भुगतान रू0 1645.53 लाख के लक्ष्य के सापेक्ष रू0 1645.53 लाख का भुगतान किया गया -100 प्रतिशत। शिक्षुता प्रशिक्षण योजनान्तर्गत 137 लाभार्थियों के सापेक्ष 163 लाभार्थियों को प्रशिक्षण दिया गया-118 प्रतिशत। सेवायोजन अन्तर्गत 224 लाभार्थियों के सापेक्ष 148 लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया -66 प्रतिशत। उ0प्र0 कौशल विकास मिशन योजनान्तर्गत 400 लाभार्थियों के सापेक्ष 351 लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया- 87 प्रतिशत। लघु सिंचाई- उथले घरे नलकूप बोरिंग 2860 लक्ष्य के सापेक्ष 2860 बोरिंग की गयी -100 प्रतिशत। दुग्ध विकास- दुग्ध समिति का गठन 03 समिति के गठन के लक्ष्य के सापेक्ष 03 समिति गठित- 100 प्रतिशत। सहकारिता अल्पकालीन फसली ऋण वितरण रू0 1500.00 लाख ऋण वितरण के सापेक्ष रू0 1157.85 लाख वितरित -77 प्रतिशत। उर्वरक वितरण-3100 मी0 टन उर्वरक वितरण लक्ष्य के सापेक्ष 2138 मी0 टन उर्वरक वितरित 68 प्रतिशत। नगरीय विकास अभिकरण (डूडा)- प्रधानमंत्री आवास (शहरी) लक्ष्य की संख्या 910 के सापेक्ष 609 की पूर्ति- 66 प्रतिशत। स्वयं सहायता समूह गठन का लक्ष्य 19 के सापेक्ष 20 समूह गठित -105 प्रतिशत। रियाल्विंग फण्ड वितरण 28 रिवाल्विंग फण्ड वितरण के सापेक्ष 22 समूह को वितरित 78 प्रतिशत। उद्यान विभाग- एकीकृत बागवानी विकास मिशन- खरीफ मौसम हेतु 1790 में आम, अमरूद, केला, पपीता एवं प्याज रोपण का लक्ष्य के सापेक्ष पूर्ति शत-प्रतिशत। प्रधानमंत्री कषि सिंचाई योजना कृषकों के पंजीकरण शत-प्रतिशत पूर्ण हो गयी। प्रस्ताव आधारित कार्यक्रम (पॉलीहाउस/शेड नेट हाउस, शीतगृह, प्याज भंडार गृह पैक प्रस्ताव प्रेषित।
उन्होंने कहा कि नगर विकास डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन- जनपद में 127 वार्डों के लक्ष्य के सापेक्ष 127 वार्डों में पूति- 100 प्रतिशत। प्लास्टिक वेस्ट- समस्त नगरीय निकायों में 1.88 टन प्लास्टिक जब्त तथा 6.97 लाख जुर्माना वसूला गया। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन- खाद्य प्रतिष्ठानों के लाइसेन्स का लक्ष्य निर्धारण 361 लाइसेन्स के लक्ष्य के सापेक्ष 396 की पूर्ति- 109 प्रतिशत। खाद्य प्रतिष्ठानों के पंजीकरण का लक्ष्य निर्धारण- 2712 पंजीकरण के लक्ष्य के सापेक्ष 2366 की पूर्ति-87 प्रतिशत। चकबन्दी विभाग- चकबन्दी योजनान्तर्गत कब्जा परिवर्तन कार्य-10 ग्रामों के लक्ष्य के सापेक्ष 09 ग्रामों सीमांकन का कार्य पूर्ण है 90 प्रतिशत। 33- राज्य सड़क परिवहन निगम बसों का रंग - रोगन- 84 बसों के लक्ष्य के सापेक्ष 84 बसों का रंग - रोगन किया गया 100 प्रतिशत। गृह विभाग (कानून व्यवस्था)- पास मशीन 20 पास मशीन लक्ष्य के सापेक्ष 20 पास मशीन की पूर्ति- 100 प्रतिशत। 18 ब्लॉकों में 100 स्वयं सेवी अग्निसचेतकों  को प्रशिक्षित कर 100 प्रतिशत की प्रगति की गयी है। मुख्य चिकित्साधिकारी कुल 335544 गोल्डेन कार्ड बनाया गया है। इस गोल्डेन कार्ड से 14147 लाभार्थियों ने अपना ईलाज कराया। सिंचाई विभाग- कुल 435 नहरों में टेल में से 357 टेलों तक पानी पहुचाकर 82.07 प्रतिशत की प्रगति की गयी है। 37 वन विभाग जनपद में दिनांक 05 से 07 जुलाई 2022 तक कुल 5280700 पाच रोपित किये गये। जनपद का कुल लक्ष्य 6669742 है, जिसे 15 अगस्त 2022 तक पूर्ण किया जायेगा।
इस मौके पर जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव, मुख्य विकास अधिकारी प्रभाष कुमार, नगर पालिका अध्यक्ष पूर्णिमा श्रीवास्तव, जिला अध्यक्ष रामदेव पाल, नगर मजिस्ट्रेट पल्लवी मिश्रा, डीएसटीओ पन्ना लाल, अपर जिला सूचना अधिकारी इंजेश सिंह, मो0 राशिद रियाज, प्रचार-सहायक बड़े लाल यादव सहित बड़ी संख्या में मीडिया बन्धु उपस्थित रहे