रायबरेली-नायब तहसीलदार की अध्यक्षता में आयोजित समाधान दिवस हुआ सम्पन्न

रायबरेली-नायब तहसीलदार की अध्यक्षता में आयोजित समाधान  दिवस हुआ सम्पन्न

-:विज्ञापन:-


रिपोर्ट-सागर तिवारी 




ऊंचाहार/रायबरेली-शनिवार को कोतवाली परिसर में नायब तहसीलदार की अध्यक्षता में आयोजित समाधान दिवस सम्पन्न हुआ, इस दौरान कुल 12 शिकायती पत्र आये जिसमें 3 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया, बाकी शिकायतों के निस्तारण के लिए टीम गठित कर मौके पर भेजी गई है।
नायब तहसीलदार सत्याराज ने आयोजित समाधान दिवस में फरियादियों की समस्या सुनी।
केवलपुर मजरे इटौरा बुजुर्ग गाँव निवासी वीरेंद्र कुमार ने पड़ोस के ही लोगों के विरुद्ध मकान निर्माण में अवरोध उत्पन्न किये जाने की शिकायत की,पूरे बदद्दा मियां निवासी ननकऊ ने गाँव के हो लोगों पर भूमि कब्जाने व मकान निर्माण में अवरोध उत्पन्न किये जाने की शिकायत की,पूरे तुला निवासी राजपति ने गाँव के ही लोगों पर भूमिधरी जमीन कब्जाने की शिकायत की।
इस मौके पर कोतवाल अनिल कुमार सिंह समेत अन्य लोग मौजूद रहे।