Raibareli-समाज और देश के लिए सच का साथ देंगे-पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ

Raibareli-समाज और देश के लिए सच का साथ देंगे-पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-केशवानंद शुक्ला


रायबरेली-शंखनाद संगठन रायबरेली द्वारा फिरोज गांधी सभागार में अखंड भारत संकल्प दिवस पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसका विषय अखंड भारत परिकल्पना एवं भारत विभाजन विभीषिका था।
कार्यक्रम का प्रारंभ मुख्य अतिथि पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ एवं विभाजन की त्रासदी के समय पाकिस्तान से वापस आए गंगाराम जी जीवनानी सरदार सुरेंद्र सिंह मूंगा विशिष्ट अतिथि डॉ रमेश श्रीवास्तव कार्यक्रम संयोजक सरदार गुरजीत सिंह तनेजा शंखनाद संयोजक मुनीष अग्रवाल आदि ने भारत माता के चित्र पर दीप प्रज्वलन कर के कार्यक्रम प्रारंभ किया गया मुख्य अतिथि पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ जी का माला पहना कर के सम्मान किया जुगल किशोर गुप्ता ने और उनके जीवन परिचय पर प्रकाश डाला इसी प्रकार विमल बाजपेई जी ने गंगाराम जीवननी जी के जीवन पर प्रकाश डाला और उनको माला पहना कर सम्मान किया इसी प्रकार धर्मेंद्र वर्मा जी ने सरदार सुरेंद्र सिंह मूंगा को माला पहनाकर सम्मान किया डॉ रमेश श्रीवास्तव जी को भी अजय गुप्ता जी ने उनको माला पहना कर सम्मान किया और उनके जीवन पर प्रकाश डाला संस्था के संयोजक मुनीष अग्रवाल जी ने स्वागत सभी का की और इसी बीच में भारत विभाजन विभीषिका पर लघु वृत्त चित्र का प्रदर्शन किया गया इसके साथ साथ कुलश्रेष्ठ जी ने यह बताया कि हमें सच के साथ खड़ा होना चाहिए हमारी जो प्राचीन पद्धतियां थी वह सब वैज्ञानिक तौर पर थी चाहे सूर्य को जल देना हो या फिर हमारे जितने भी ज्योतिर्लिंग स्थापित हैं वह सब रेडिएशन पर आधारित है इसीलिए उन पर जल चढ़ाया जाता है या दूध चढ़ाया जाता है या उन पर हमेशा गंगाजल से स्नान कराया जाता है जिससे रेडिएशन का प्रभाव कम पड़े उन्होंने देश और राष्ट्र की सही व्याख्या बताइए इसके साथ यह भी बताया देश की सीमाएं गिरी हुई होती राष्ट्र व्यापक होता है हमें राष्ट्र के लिए समर्पित होकर के काम करना चाहिए इसके साथ साथ हमें यह भी देखना है हम कैसे सुरक्षित रहेंगे और हमारा देश कैसे बचेगा इस विषय पर ध्यान देना है ना कि हमें आरक्षण छोटी-छोटी जो हमें लालच देकर राजनीतिक पार्टियां बैठती हैं उस पर हमें जाकर वोट नहीं देना चाहिए हमें एक अच्छी राजनीतिक दल का व्यक्ति को चुनाव में लाना चाहिए जो हमारी बात को सुने और समझे इसके साथ साथ जो देश की व्यवस्थाओं को समझ सकता हूं उसके साथ रहकर हमें काम करना चाहिए
मुख्य अतिथि पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ ने ऐसे लोगों को भी सम्मान किया जो भारत विभाजन के समय पाकिस्तान से भारत में वापस आए ऐसे हरगुन दास सावलानी सत्यानंद जी सावलानी गंगाराम जी बनानी सरदार सुरेंद्र सिंह मोंगा आदि आदि सभी लोगों को शाल एवं माला पहना करके उनका स्वागत एवं सम्मान किया और ऐसे लोगों का हौसला भी बढ़ाया जो विभाजन की विभीषिका का दंश सह कर पाकिस्तान छोड़कर भारत आए इसी बीच में मुख्य अतिथि जी ने ऐसे बच्चों को भी सम्मान किया जो अखंड भारत विभाजन पर एक निबंध प्रतियोगिता की गई थी उनमें से विजेताओं बच्चों को पुरस्कार देकर स्मृति चिन्ह देकर उनको सम्मान किया इसके साथ साथ कार्यक्रम आभार प्रदर्शन कार्यक्रम संयोजक सरदार गुरजीत सिंह तनेजा निजी ने किया वंदे मातरम बालिकाओं ने नृत्य के माध्यम से किया जिसको सभी लोगों ने सराहा और कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए इसके साथ साथ कार्यक्रम का संचालन देवल रिजा जी ने किया कार्यक्रम में 3 घंटे तक कोई हिला नहीं इस प्रकार से कुछ पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ जी ने देश पर बताया शांति के साथ सभी लोगों ने बैठकर के ध्यानपूर्वक सुना और यह वादा भी किया कि हम समाज और देश के लिए सच का साथ देंगे।