Raibareli-नहरों में पानी ना आने से किसानों में नाराजगी दिखी

Raibareli-नहरों में पानी ना आने से किसानों में नाराजगी दिखी
Raibareli-नहरों में पानी ना आने से किसानों में नाराजगी दिखी

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट- सत्यम बाजपेई
मो. 8303026957

 रायबरेली-जगतपुर- रायबरेली-नहर में पानी न आने से नाराज किसानो ने जिला पंचायत सदस्य राकेश सिंह राना की अगुवाई में जगतपुर रजबहा के पास भटपुरवा गांव में जोर दार प्रदर्शन किया , किसानो ने  नहरों में  तुरंत पानी छोड़े जाने की मांग की ।।  रबी  में जहां मानसून किसानों को धोखा दिए हुए हैं वहीं नहर व सिंचाई विभाग जले पर नमक छिड़कने का काम कर रहे हैं। शारदा सहायक की सहायक नहर जगतपुर रजबहा  में अभी तक पानी नहीं छोड़ा गया है। इसके चलते किसान नाराज है।   पंचायत सदस्य राकेश सिंह राना ने चेतावनी दी कि अगर अतिशीघ्र पानी नहीं छोड़ा गया तो वह सड़क पर उतरकर विरोध करने को बाध्य होंगे।

 रजबहा को पानी देने वाली शारदा सहायक नहर में ही पानी नहीं है, श्रद्धा से लगभग एक दर्जन माइनर है निकलकर लाखों किसानों के खेतों को सिंचाई करती लेकिन पानी के अभाव में किसान या तो प्राइवेट ट्यूबवेल से महंगे दामों में सिंचाई करने को बाध्य है या फिर किसान की गेहूं और सरसों की फसल सूख रही है किसानों का कहना है कि एक और जानवर खुद ही फसलों को बर्बाद कर रहे हैं दूसरी और नहरों में पानी ना होने से सोने पर सुहागा हो गया है। जगतपुर रजबहा से निकलने वाली नहर शंकरपुर माइनर सिद्धौर माइनर जरियारी माइनर कोला हैबतपुर माइनर परोरा माइनर , के जरिए के जरिए ग्राम पंचायत जगतपुर पूरब गांव दौलतपुर सिंगापुर भटौली उड़वा मनोहरगंज शंकरपुर सिद्धौर हेवतहा नेवढया ,  परौरॉ आदि ग्राम पंचायत के खेतो को पानी जाता है परन्तु इस रबी सीजन में पानी न मिलने से किसान परेशान हैं ।। जिला पंचायत सदस्य राकेश सिंह राना ने कहा कि शीघ्र पानी न आया तो किसान बर्बाद हो जायेगा , उन्होने मांग की नहरों में शीघ्र पानी छोड़ा जाय प्रदर्शन करने वालों में  अशोक कुमार संजय इंद्र बहादुर जितेन कुमार युवराज बाबू सुरेंद्र रामकिशोर नफीस राजकेश यादव, राहुल सिंह   यादवआदि शामिल रहे।