रायबरेली-प्रेम , त्याग का प्रतीक है मुहर्रम और सावन का महीना , मिलकर निभाएं परंपरा - अनिल सिंह

रायबरेली-प्रेम , त्याग का प्रतीक है मुहर्रम और सावन का महीना , मिलकर निभाएं परंपरा - अनिल सिंह

-:विज्ञापन:-




      रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली-भगवान शिव को समर्पित सावन और हजरत की स्मृतियों को समर्पित मुहर्रम महीना एक साथ संपन्न होंगे । दोनो महीना हमें प्यार , त्याग और समर्पण की प्रेरणा देते हैं । दोनो समुदाय के लोग मिलजुलकर अपनी अपनी धार्मिक परंपराओं को मनाएं । सौहार्द बिगड़ा तो प्रशासन काफी कड़ी कार्रवाई करेगा । यह विचार  रविवार को ऊंचाहार कोतवाली में आयोजित दोनो समुदाय की बैठक में लोगों से कोतवाल अनिल कुमार सिंह ने व्यक्त किए।
     उन्होंने कहा कि कटुता को पी जाने की प्रेरणा भगवान शिव से मिलती है । उन्होंने लोक मंगल के लिए सारा विष पी लिया था । सावन का महीना हमे भगवान शिव की इसी प्रेरणा की जीवंत रखने की देता है कि हम सारा द्वेष मिटाकर अपने अंदर प्रेम पैदा करें। इसी प्रकार हजरत इमाम हुसैन की याद का महीना मुहर्रम बड़े त्याग की याद दिलाता है । हजरत में बहुत जुल्म सहा, अपनो को किया किंतु उन्होंने कभी अपने अंदर द्वेष नहीं पैदा होने दिया । हमेशा उसूलों की राह पर चलते रहे । उनकी यही प्रेरणा है कि सामने कितना भी कोई गलत व्यक्ति क्यों न हो , खुद को संयत रखना है और एकता की मिसाल पेश करनी है । इस दौरान कोतवाल ने लोगों को हिदायत दी कि इस दौरान यदि किसी ने सौहार्द और शांति तोड़ने की कोशिश की तो उसके विरुद्ध प्रशासन बड़ी कार्रवाई करेगा । इस अवसर पर प्रमुख रूप से प्रधान नरेंद्र यादव  , ओम प्रकाश साहू , जितेंद्र द्विवेदी , के के तिवारी ,  प्रधान प्रतिनिधि विजय शुक्ल बाबा , जिला पंचायत सदस्य शैलेंद्र गुप्ता ,  मेंहदी हसन , साजू नकवी आदि मौजूद थे ।