Raibareli-वृक्ष धरा के आभूषण हैं : नवनीत पांड़ेय*

Raibareli-वृक्ष धरा के आभूषण हैं : नवनीत पांड़ेय*

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सुधीर अग्निहोत्री


*पौधरोपण कर नियमित उनकी देखरेख करें और सिंचाई का भी ध्यान रखें : सीएमओ*

*पर्यावरण विद नवनीत पांडेय की अगुवाई में सीएमओ कार्यालय परिसर में किया गया पौधरोपण*

रायबरेली-मंगलवार को पर्यावरण विद नवनीत पांडेय की अगुवाई  में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ वीरेंद्र सिंह ने सीएमओ कार्यालय परिसर में पौधरोपण किया!श्री पांडेय ने पौधरोपण करने के बाद कहा कि जनपद के सभी चिकित्सक

 दो-दो पौधे लगाने का संकल्प लें तभी धरती को हरा-भरा किया जा सकता है!उन्होंने सभी को पौधरोपण के प्रति जागरूक किया और कहा कि वृक्ष धरा के आभूषण हैं!श्री पांडेय ने कहा कि जनपद के कुछ ब्लॉक डार्क जोन की श्रेणी में चयनित हैं,यदि सभी मिलकर पौधरोपण करेंगे तो बरसात अच्छी होगी और डार्क जोन की श्रेणी से ब्लॉक मुक्त हो जाएंगे! मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि
 पौधरोपण कर नियमित उनकी देखरेख करें और सिंचाई का भी ध्यान रखें!उन्होंने कहा कि श्री पांडेय अपने व्यस्ततम जीवन में पौधरोपण करते हैं यह सराहनीय है!इस मौके पर रजनीश कुमार,संजय पांडेय, अमन पटेल समेत तमाम चिकित्सक मौजूद रहे