रायबरेली -पीएम श्री राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की छात्राओं ने निफ्ट का किया शैक्षिक भ्रमण

रायबरेली -पीएम श्री राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की छात्राओं ने निफ्ट का किया शैक्षिक भ्रमण

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट - अमित अवस्थी (गुड्डू )
मो - 7007782057

बछरावां रायबरेली- कस्बे में स्थित पीएम श्री राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की छात्राओं ने जनपद में स्थित वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान (निफ्ट) रायबरेली का दो दिवसीय शैक्षिक भ्रमण किया। इस दौरान छात्राओं ने इस अध्ययन यात्रा के दौरान निफ़्ट रायबरेली में संचालित हो रहे विशेष प्रयोगों के विषय में जानकारी प्राप्त की। साथ ही साथ छात्राएं अपने शैक्षिक भ्रमण के दौरान कुछ नया सीखने के लिए उत्साहित दिखीं। छात्राओं ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि उनका यह शैक्षिक भ्रमण बहुत ही उत्साह पूर्ण रहा। उन्होंने इस दौरान निफ्ट के उक्त परिसर में विभिन्न प्रकार की अध्यनरत जानकारियां प्राप्त की। इस मौके पर यात्रा प्रभारी श्रद्धा चतुर्वेदी, श्रेयसी, विद्यालय की प्रधानाचार्या प्रियंका गुप्ता, परमजीत गौतम, नीरज वर्मा, अनु शुक्ला, ज्योत्सना, जया कृष्णा, संतोष, दीपिका सहित विद्यालय के अन्य कर्मचारी गण उपस्थित रहे।