रायबरेली - तंत्र-मंत्र से बीमारी ठीक करने के नाम पर ठगी करने वाला एक अभियुक्त गिरफ्तार

रायबरेली - तंत्र-मंत्र से बीमारी ठीक करने के नाम पर ठगी करने वाला एक अभियुक्त गिरफ्तार

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट: ऋषि मिश्रा
मो०न०:9935593647

महाराजगंज रायबरेली- दिनांक 4 नवंबर 2025 को थाना महाराजगंज पर प्रार्थी नितेश गुप्ता पुत्र मेवालाल निवासी पूरे गोसाई थाना महाराजगंज ने लिखित तहरीर देकर बताया कि विपक्षी 1.राम प्रताप पुत्र बेनी माधवा पासी निवासी पुरे बढईन मजरे रामपुर जमालपुर थाना फुरसतगंज जनपद अमेठी 2.ठग अनिल बाबा 3.धीरज बाबा नाम के व्यक्तियों ने तंत्र-मंत्र से सोना गड़े होने व मां की बीमारी ठीक होने की बात बोलकर जाल बिछाकर व पूजा पाठ करके चार लाख रुपए ठग लिया तथा पैसा वापस मांगने पर जान से मारने की धमकी देते हैं। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना महाराजगंज पर मुकदमा अपराध संख्या 257/2025 धारा 316(2) 318(2), 351(3) बीएनएस अभियोग पंजीकृत किया गया और अग्रिम कार्यवाही प्रचलित थी। इसी क्रम में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अंतर्गत दिनांक 13 दिसंबर 2025 दिन शनिवार को थाना महाराजगंज पर उक्त पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या के अंतर्गत पुलिस द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर अनिल कुमार गौड़ पुत्र झुरई निवासी ग्राम राजापुर थाना उदयपुर जनपद प्रतापगढ़ को थाना क्षेत्र के हरचंदपुर मोड़ के पास से नियमानुसार गिरफ्तार कर स्थानीय थाने पर विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। अभियुक्त को गिरफ्तार करने में उप निरीक्षक राहुल कुमार मिश्रा, आरक्षी सिद्धांत चौधरी, आरक्षी जितेंद्र यादव की महती भूमिका रही।