रायबरेली-शादी समारोह के दौरान असलहा लहराने बाले को अपचारी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

रायबरेली-शादी समारोह के दौरान असलहा लहराने बाले को अपचारी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार/रायबरेली- कोतवाली क्षेत्र में करीब एक सप्ताह पहले शादी समारोह के दौरान असलहा लहराने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इस मामले में पुलिस ने एक बाल अपचारी को गिरफ्तार किया है और उसके कब्जे से अवैध असलहा भी बरामद किया गया है।
पुलिस ने मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को पकड़ा। गिरफ्तार बाल अपचारी की पहचान पवन पुत्र कमलेश निवासी पूरे बेचू मजरे उमरन, थाना सलोन के रूप में हुई है।
कोतवाल अजय कुमार राय ने बताया कि वायरल वीडियो के आधार पर जांच की गई। बाल अपचारी को गिरफ्तार करने के बाद उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई है और उसे न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।