रायबरेली-जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष चार घायल, दो रेफर

रायबरेली-जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष चार घायल, दो रेफर

-:विज्ञापन:-

 रिपोर्ट- सागर तिवारी

 ऊंचाहार/रायबरेली- जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। विवादित भूमि पर जुताई करने से मना करने पर दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। लाठी-डंडों से हुई मारपीट में कुल चार लोग घायल हो गए, जिनमें तीन महिलाएं शामिल हैं। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में भर्ती कराया गया, जहां से दो की गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यह घटना ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के महिमापुर मजरे गंगौली गांव की है। गांव में हरिश्चंद्र के परिवार और अखिलेश के परिवार के बीच कृषि भूमि पर कब्जे को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है। इस संबंध में पहले भी हकबरारी हो चुकी है। शनिवार को अखिलेश का परिवार विवादित भूमि पर ट्रैक्टर से जुताई करने जा रहा था, तभी हरिश्चंद्र की पत्नी ने उन्हें रोका। इसके बाद दोनों पक्षों में कहासुनी शुरू हो गई। आरोप है कि अखिलेश के परिवार के लोगों ने एकजुट होकर हरिश्चंद्र के परिवार पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया।
मारपीट में हरिश्चंद्र के पक्ष से उनकी बेटी शिल्पा (22 वर्ष), पत्नी रामपति (50 वर्ष) और बेटा धर्मेश (27 वर्ष) घायल हो गए। हरिश्चंद्र खुद दूसरे घर में घुसकर अपनी जान बचाने में सफल रहे। वहीं, दूसरे पक्ष से अखिलेश की पत्नी पूजा (28 वर्ष) को भी चोटें आईं। सभी घायलों को सीएचसी लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद शिल्पा और रामपति की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। बताया गया है कि इन दोनों पक्षों के बीच पहले भी मारपीट की घटनाएं हो चुकी हैं।
सीएचसी अधीक्षक डॉ. मनोज शुक्ल ने बताया कि मारपीट में घायल चार लोगों का उपचार किया गया है। इनमें से दो की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया है। कोतवाल अजय कुमार राय ने जानकारी दी कि मामले की जांच के बाद मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।