रायबरेली-NTPC:चिन्मय विद्यालय में तीसरे दिन खेल मिलन वॉलीबॉल प्रतियोगिता के साथ समापन

रायबरेली-NTPC:चिन्मय विद्यालय में तीसरे दिन खेल मिलन वॉलीबॉल प्रतियोगिता के साथ समापन

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट- सागर तिवारी

ऊंचाहार/रायबरेली-चिन्मय विद्यालय एनटीपीसी ऊंचाहार में आज तीसरे दिन ऑल इंडिया चिन्मय खेल मिलन वॉलीबॉल प्रतियोगिता का समापन बड़े ही धूमधाम के साथ हुआ। आज फाइनल मैच के लिए छात्र खिलाड़ियों का जोश देखते ही बन रहा था । इस खेल समारोह के मुख्य अतिथि एनटीपीसी परियोजना प्रमुख श्री अभय कुमार श्रीवास्तव एवं विशिष्ट अतिथि प्रियदर्शनी लेडीज क्लब की अध्यक्षा श्रीमती अनुपमा श्रीवास्तव का स्वागत प्रधानाचार्य श्री मनीष कुमार स्वामी द्वारा औषधीय पौधे देकर किया गया ।
फाइनल मैच के कड़े मुकाबले में सी वी वदूथला गर्ल्स ने सी वी ऊंचाहार को और सी वी कोलार बाय ने सी वी जमशेदपुर को परास्त किया। आज के मुकाबले ने साबित कर दिया कि इन छात्रों की खेल प्रतिभा असीमित है। तीसरे स्थान के लिए सी वी ऊंचाहार बॉय का  सी वी  दिल्ली के साथ और सी वी जी एम आर हैदराबाद गर्ल्स का सी वी  बोकारो के साथ भिड़ंत हुई, जिसमें सी वी ऊंचाहार बॉय ने और सी वी  बोकारो गर्ल्स ने जीत हासिल की।
 परियोजना प्रमुख श्री अभय कुमार श्रीवास्तव ने प्रथम स्थान पाने वाली टीम सी वी कोलार बाय को ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया । प्रथम स्थान पाने वाली गर्ल्स की टीम सी वी  वदूथला को विशिष्ट अतिथि श्रीमती अनुपमा श्रीवास्तव ने ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।  द्वितीय स्थान पाने वाली बॉय की टीम सी वी जमशेदपुर एवं सी वी ऊँचाहार गर्ल्स को भी  मुख्य अतिथियों ने ट्रॉफी प्रदान की। तृतीय स्थान पाने वाली दोनों टीमें सी वी ऊँचाहार बॉय एवं सी वी  बोकारो भी पुरस्कृत की गईं। विजेता खिलाड़ियों को मेडल एवं प्रमाणपत्र दिया गया। 
अपने उद्बोधन में  मुख्य अतिथि श्री अभय कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि
इस तरह के खेल विशेष रुचि और स्वस्थ मनोरंजन के कारण होते  हैं।  विभिन्न क्षेत्रों से आकर एक मैदान में खेलों का प्रदर्शन एकदूसरे को जोड़ता है। परियोजना प्रमुख ने  इस तरह के आयोजन के लिए प्रधानाचार्य  एवं अध्यापकों  की  प्रशंसा की। विशिष्ट अतिथि श्रीमती अनुपमा श्रीवास्तव ने अपने उद्बोधन के साथ खेल समापन की घोषणा की। प्रधानाचार्य मनीष कुमार स्वामी ने  सभी  अतिथियों की अगवानी की एवं धन्यवाद ज्ञापित किया।