रायबरेली - शिक्षाविद् एवं वरिष्ठ कवि ने एसपी से की आत्मिक मुलाकात, भेट की स्वलिखित पुस्तक

रायबरेली - शिक्षाविद् एवं वरिष्ठ कवि ने एसपी से की आत्मिक मुलाकात, भेट की स्वलिखित पुस्तक

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट: ऋषि मिश्रा
मो०न०:9935593647

बछरावां रायबरेली- जनपद की शिक्षा के क्षेत्र में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले कस्बे में स्थित उत्कर्ष पब्लिक इंटर कालेज के संस्थापक शिक्षाविद् एवं वरिष्ठ कवि भगवान कुमार अवस्थी (गुरु जी) ने शुक्रवार की देर शाम रायबरेली जनपद के तेजतर्रार पुलिस अधीक्षक डॉक्टर यशवीर सिंह से आत्मिक मुलाकात की और उन्हें स्वलिखित की पुस्तक "मनुहार" भी भेट की। इस मौके पर उन्होंने रायबरेली जनपद में अपराधियों पर लगाम लगाने एवं कानून व्यवस्था के प्रति आम जनमानस में विश्वास व सकारात्मक सोच जागृत करने के लिए पुलिस अधीक्षक का धन्यवाद ज्ञापित किया है।। इस मौके पर मौजूद  वरिष्ठ अधिवक्ता विनोद कुमार द्विवेदी ने जनपद में एक अधिवक्ता की बेटी के अपहरण की घटना का कुछ ही घंटे में अनावरण करने एवं अपराधियों को उनकी जगह पहुंचाने के लिए पुलिस अधीक्षक डॉक्टर यशवीर सिंह को धन्यवाद दिया है।