रायबरेली-चार बच्चों की मां प्रेमी संग हुई फरार, थाने पहुँचकर प्रेमी के साथ रहने की जताई इच्छा

रायबरेली-चार बच्चों की मां प्रेमी संग हुई फरार, थाने पहुँचकर प्रेमी के साथ रहने की जताई इच्छा

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824


रायबरेली जनपद से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। डीह थाना क्षेत्र निवासी घनश्याम ने अपनी पत्नी मनीषा की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। घनश्याम के अनुसार उसकी पत्नी 20 नवंबर को अचानक घर छोड़कर लापता हो गई थी।

जांच के दौरान पता चला कि मनीषा अपने प्रेमी योगेंद्र के साथ रह रही है, जो पास के ही गांव का निवासी है। हैरानी की बात यह रही कि मनीषा स्वयं प्रेमी योगेंद्र के साथ थाने पहुंची और पुलिस के सामने साफ कहा कि वह अपनी मर्जी से योगेंद्र के साथ रहना चाहती है।

सूत्रों के अनुसार, दोनों की पहचान और नजदीकियां सोशल मीडिया के जरिए बढ़ी थीं। महिला ने पुलिस को बताया कि वह अब अपने पति के साथ नहीं, बल्कि योगेंद्र के साथ ही जीवन बिताना चाहती है।

फिलहाल पुलिस ने मामले में पति घनश्याम को स्थिति से अवगत करा दिया है और दोनों पक्षों से बयान दर्ज किए जा रहे हैं। पुलिस मामले की आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी कर रही है।