रायबरेली - चोरी का वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

रायबरेली - चोरी का वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

-:विज्ञापन:-

भदोखर रायबरेली- दिनांक 17 नवंबर 2025 को थाना भदोखर पर प्रार्थी अमन शर्मा पुत्र नंदकिशोर निवासी मधुपुरी मुंशीगंज जनपद रायबरेली ने लिखित तहरीर देकर बताया था कि 29 अक्टूबर 2025 की मध्य रात्रि उसकी दुकान अमन मोबाइल शॉप इलेक्ट्रॉनिक से किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा दुकान की दीवार काटकर उसमें से लगभग 35000 रुपए नगद, चार मोबाइल फोन, दो चेक बुक व एटीएम कार्ड आदि सामान चोरी कर लिया गया। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना भदोखर पर मुकदमा अपराध संख्या 497/2025 धारा 305 (ए) बीएनएस अभियोग पंजीकृत किया गया और अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित थी। इसी क्रम में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अंतर्गत शनिवार को उक्त पंजीकृत अभियोग के अंतर्गत भदोखर पुलिस द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर बढ़ोतरी धारा 331 (4), 317(2) बीएनएस के वांछित/ प्रकाश में आए अभियुक्त विशाल पुत्र वंशीलाल निवासी ग्राम विनोहरा थाना भदोखर जनपद रायबरेली को चोरी के समान के साथ गिरफ्तार कर थाना स्थानीय पर नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। अभियुक्त के पास से बरामदगी के दौरान तीन अदद मोबाइल कीपैड (कंपनी सैमसंग, नोकिया, फिलिप्स), एक अदद सरिया का टुकड़ा, एक अदद लोहे की एंगल, ₹1500 नगद बरामद हुए हैं। अभियुक्त को गिरफ्तार करने में उप निरीक्षक अनुज कुमार, मुख्य आरक्षी एवादत अली, आरक्षी गौरव सिंह की महती भूमिका रही।