रायबरेली-पुलिस ने न्यायालय से फरार चल रहे तीन वारंटियों को किया गिरफ्तार

रायबरेली-पुलिस ने न्यायालय से फरार चल रहे तीन वारंटियों को किया गिरफ्तार

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट- सागर तिवारी

 ऊंचाहार/रायबरेली- कोतवाली पुलिस ने न्यायालय से फरार चल रहे तीन वारंटियों को गिरफ्तार किया है। इन तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जिला जेल भेज दिया गया है।ऊंचाहार कोतवाली प्रभारी अजय कुमार राय ने इस मामले की जानकारी देते हुए बताया कि तीनों आरोपी कोतवाली क्षेत्र के अलग-अलग गांवों के निवासी हैं। पुलिस काफी समय से इनकी तलाश कर रही थी।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में शिव नगर मजीरे कंडरावा गांव का सुशील कुमार पुत्र राम प्यारे, अरखा गांव का सूरज पुत्र किशनलाल और ग्राम पंचायत गंगोली मजरे गंज गांव का चंद्रपाल पुत्र बाबूलाल शामिल हैं।पुलिस के अनुसार, ये तीनों आरोपी काफी समय से न्यायालय से फरार चल रहे थे। इनके खिलाफ न्यायालय से समन जारी हुए थे, लेकिन समन के बावजूद ये न्यायालय में हाजिर नहीं हुए और फरार हो गए थे। पुलिस ने इन्हें संबंधित धाराओं में गिरफ्तार कर जेल भेजा है।