रायबरेली- दरवाजे की कुण्डी काटकर चोरों ने लाखों कीमत की आधा दर्जन से अधिक बकरियां की चोरी

रायबरेली- दरवाजे की कुण्डी काटकर चोरों ने लाखों कीमत की आधा दर्जन से अधिक बकरियां की चोरी

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट- सागर तिवारी

ऊंचाहार, रायबरेली- रात के अंधेरे में दरवाजे की कुण्डी काटकर अन्दर घर में घुसे चोरों ने लाखों कीमत की आधा दर्जन से अधिक बकरियां चोरी कर फरार हो गए। 
      कोतवाली क्षेत्र सलीमपुर भैरों उर्फ अकोढ़िया गाँव निवासी राम कुमार साहू 64 वर्ष अपने घर के सामने पुराने घर में बकरियां पालते हैं। बीती रात वह खाना खा पीना कर परिवार के साथ अपने घर में सो गए। सुबह उठकर देख तो पुराने घर के दरवाजा खुला था। किसी अनहोनी की आशंका पर जाकर देखा तो अन्दर बंधी 11 बकरियों में से 9 बकरियां गायब थी। बकरियों के चोरी की सूचना पर गाँव में सनसनी फैल गई। थोड़ी देर में ग्रामीणों की जमा हो गई। सूचना पर पहुंची 112 पीआरवी पुलिस ने घटना की जांच की और कोतवाली में शिकायती पत्र देने की सलाह दी है। बकरियों के मालिक राम कुमार साहू ने बताया कि गायब हुई 9 बकरियों में एक बकरी का बच्चा उन्हें गाँव के बाहर चिल्लाते हुए मिल गया। अन्य 8 बकरियां गायब हैं। कुल चोरी बकरियों की कीमत डेढ़ लाख रुपए है। चोरी की आशंका जताते हुए राम कुमार साहू ने मंगलवार दोपहर 1 बजे कोतवाली में शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।
कोतवाल अजय कुमार राय ने बताया कि मामले में जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी।