रायबरेली - चोरी करने वाले तीन अंतर्राज्यीय शातिर अभियुक्त गिरफ्तार, नागा साधु का भेष बनाकर घटना को देते थे अंजाम

रायबरेली - चोरी करने वाले तीन अंतर्राज्यीय  शातिर अभियुक्त गिरफ्तार, नागा साधु का भेष बनाकर घटना को देते थे अंजाम

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट:ऋषि मिश्रा
मो०न०:9935593647

बछरावां रायबरेली- दिनांक 12 नवंबर 2025 को वादी रवि भूषण कुमार पुत्र श्री गोपाल प्रसाद निवासी मकान नंबर 504 मधु सिंह साकेत नगर निकट सैनिक हॉस्पिटल थाना कोतवाली शहर जनपद रायबरेली ने थाना बछरावा पर लिखित तहरीर देकर बताया कि वादी अपने निजी वाहन स्विफ्ट कार संख्या यूपी 65 डीसी 0444 से रायबरेंली से लखनऊ की ओर जा रहा था। तभी कुंदनगंज करनपुर के पास हाईवे पर लगभग 7 से 8 अज्ञात लोगों द्वारा जो की साधुओं के भेष में थे, उनके द्वारा वाहन रुकवाया गया, बातचीत के दौरान आरोपियों द्वारा वादी के ऊपर सफेद रंग का पाउडर डाल दिया तथा वादी के दाहिने हाथ की तर्जनी अंगुली में पहनी लगभग 5 ग्राम सोने की अंगूठी चोरी कर ली गई। वादी द्वारा अंगूठी वापस मांगने पर आरोपियों ने अंगूठी वापस नहीं की तथा मौके से सफेद रंग की अर्टिगा कार से रायबरेली की ओर फरार हो गए। इसके संबंध में थाना बछरावां पर मुकदमा अपराध संख्या 594/2025 धारा 303(2) बीएनएस अभियोग पंजीकृत किया गया एवं घटना के खुलासे हेतु प्रयास किया जा रहे थे। इसी क्रम में दिनांक 13 दिसंबर 2025 दिन शनिवार को मुखबिर खास की सूचना पर स्थानीय थाने पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या में बढ़ोतरी धारा 317 (2) बीएनएस से संबंधित अभियुक्त 1.बलवान नाथ पुत्र सलीन नाथ निवासी लालकुआं ओखला मोड़ एमबी रोड थाना गोविंदपुरी दक्षिणी पूर्वी दिल्ली 2.विक्रम नाथ उर्फ मोना पुत्र मदन नाथ निवासी लाल कुआं ओखला मोड़ एमबी रोड थाना गोविंदपुरी दक्षिणी पूर्वी दिल्ली, अरमान नाथ उर्फ लालूनाथ पुत्र सलीननाथ निवासी प्रेम नगर बस्ती लाल कुआं ओखला मोड़ थाना गोविंदपुरी दक्षिण पूर्वी दिल्ली को थाना क्षेत्र के राजामऊ रोड रेलवे स्टेशन के पीछे से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। पुलिस द्वारा कड़ाई से पूछताछ करने पर अभियुक्तों के द्वारा बताया गया कि पिछले महीने में लखनऊ प्रयागराज हाईवे पर हम लोगों ने अपने साथियों के साथ नागा साधु का भेष धारण कार एक अनजान कार वाले को अपनी बातों में उलझाकर उसकी सोने की अंगूठी चुरा ली थी। इस अंगूठी को हमने एक अज्ञात राहगीर को बेच दी, जिससे प्राप्त पैसों को हमने आपस में बांट लिए थे, आज फिर हम लोग किसी व्यक्ति को निशाना बनाकर उसका सामान चोरी करने के लिए खड़े हुए थे कि हमें आप लोगों के द्वारा पकड़ लिया गया। हम लोग सीधे-साधे लोगों को देखकर अपना निशाना बनाते हैं तथा उनके पास जाकर पहले उसे धार्मिक बातों में उलझाते हैं और मौका देखकर उसके सामान को चोरी कर लेते हैं। अभियुक्तों के पास से बरामदगी के दौरान 2450 रुपए नगद और तीन अदद आधार कार्ड बरामद हुए हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों में अभियुक्त बलवान नाथ और अभियुक्त अरमान नाथ का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है। अभियुक्तो को गिरफ्तार करने में उपनिरीक्षक अभिजीत विश्वकर्मा, उप निरीक्षक सचिन शर्मा, आरक्षी रामसनेही, आरक्षी राजमल, आरक्षी सोनू शर्मा, आरक्षी शिवचरण, कांस्टेबल राहुल की महती भूमिका रही।