रायबरेली-ऊंचाहार मदारीगंज स्थित बेशकीमती सरकारी जमीन कब्जे का मामला फिर सुर्खियों

रायबरेली-ऊंचाहार मदारीगंज स्थित बेशकीमती सरकारी  जमीन कब्जे का मामला फिर सुर्खियों

-:विज्ञापन:-



   रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली- क्षेत्र के मदारीगंज स्थित इलाहाबाद लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे स्थित  बेशकीमती सरकारी  जमीन पर कब्जे का मामला एक बार फिर सुर्खियों में है।
तत्कालीन तहसीलदार अजय गुप्ता ने सरकारी जमीन की नाप करा कर मामले में करवाई शुरू की थी। किन्तु उनके तबादले के बाद मामला ठंडा बस्ते में चला गया था। किन्तु अब एक बार फिर से नई तहसीलदार आकांक्षा दीक्षित ने मामले की  तहकीकात करके फिर से कार्रवाई को गति प्रदान की है। इस बाबत तहसीलदार आकांक्षा दीक्षित ने बताया की  हाईवे के किनारे मदारीगंज की भूमि सख्या 48 लगभग 12 बीघा सरकारी अभिलेखों में उसर दर्ज है। जिस पर कुछ लोगों ने मकान  बनाकर कब्जा कर लिया है जिस पर विधिक कार्रवाई की जा रही है।